इस हफ्ते टीवी शो अनुपमा ने फिर से टॉप में जगह बना ली है. इस शो ने 2.7 रेटिंग के साथ पहली रैंक पा ली है.
इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों से खूब प्यार पाया है. इस शो ने 2.3 रेटिंग के साथ दूसरी रैंक हासिल की है.
इस सीरियल को 2.2 रेटिंग के साथ तीसरी रैंक मिली है, इस शो में टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.
2.1 रेटिंग के साथ इस शो को चौथी रैंक मिल गई है. इसने परिणीति को भी पीछे कर दिया है. इस शो के मेकर्स खूब मेहनत कर रहे है कहानी में.
ये शो इस बार अच्छी रैंकिंग पाया है. इस शो को 1.7 रेटिंग के साथ पांचवीं रैंक मिली है.
1.7 रेटिंग के साथ इस शो को 6वीं रैंक मिली है. इस शो ने फिर मेहनत कर ये जगह बनाई है.
1.6 रेटिंग के साथ ये शो 7वीं रैक पर आकर गिरा है. टॉप 5 में जगह बनाने वाला ये शो काफी अच्छी रैंकिंग से दूर होता जा रहा है.
1.6 रैंकिंग के साथ अब ये शो 8वीं रैंक पाया है. इस शो की रैंकिंग कई बार से टॉप 5 में जहग नही बना पा रहा है.
ये शो अपनी अच्छी स्टोरी से फिर टॉप 10 में आ गया है. इस शो ने भी 1.6 रेटिंग पाई है और 9वीं रैंक पाया है.
ये शो 1.5 रेटिंग के साथ 10वीं रैंक पाया है. जहां बस ये शो बाहर होने से कुछ ही कदम दूर है.