इन दिनों रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा रेटिंग में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस बार भी शो 2.7 रेटिंग के साथ टॉप पर बना हुआ है.
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के इस शो ने दूसरें नंबर पर इस बार भी जगह बनाए रखा है, लेकिन रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. इस बार रेटिंग 2.2 है.
हिबा नवाब के सीरियल झनक ने तेजी से टीआरपी में पकड़ बना ली है. इस हफ्ते भी शो को तीसरे नंबर पर जगह मिली है. इस बार रेटिंग 2.1 मिली है.
'झनक' के कारण इस शो को झटका मिला है. तीसरे से ये शो चौथे नंबर पर आ गया है. इस बार शो को 2.1 रेटिंग मिली है.
कंवर ढिल्लों के इस ओश ने तेजी से उछाल मारकर टॉप 5 में जगह बना ली है. इस शो को 1.7 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर जगह मिली है.
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने इस हफ्ते भी धमाल मचा दिया है. ये शो बढ़ती हुई टीआरपी के साथ 1.7 की रेटिंग से छठें नंबर पर आ गया है.
स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर की हालत बिगड़ी चल रही है. ये शो अब 1.7 रेटिंग के साथ 7वीं पोजिशन पर आ गया है.
इस सीरियस की कहानी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक बार फिर बदलने वाली है. इस बार शो को 1.7 रेटिंग के साथ 8वीं रैंक मिली है.
इस शो ने आखिरकार अपनी टीआरपी संभाल ली है. इस हफ्ते शो 1.7 रेटिंग के साथ 9वीं रैंक पर आया है.
कलर्स के इस पॉपुलर शो में टीआरपी घटती जा रही है. इस बार शो 1.7 रेटिंग के साथ छठें से 10वें नंबर पर आ गया है.