TRP TV Serials: अनुपमा पहले नंबर पर कायम, टॉप 5 में हुआ बड़ा उलटफेर

By Editorji News Desk
Published on | Mar 21, 2024

अनुपमा

इन दिनों रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा रेटिंग में अपनी पकड़ बनाए हुए है. इस बार भी शो 2.7 रेटिंग के साथ टॉप पर बना हुआ है.

Image Credit: IMDb

गुम है किसी के प्यार में

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के इस शो ने दूसरें नंबर पर इस बार भी जगह बनाए रखा है, लेकिन रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. इस बार रेटिंग 2.2 है.

Image Credit: IMDb

झनक

हिबा नवाब के सीरियल झनक ने तेजी से टीआरपी में पकड़ बना ली है. इस हफ्ते भी शो को तीसरे नंबर पर जगह मिली है. इस बार रेटिंग 2.1 मिली है.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'झनक' के कारण इस शो को झटका मिला है. तीसरे से ये शो चौथे नंबर पर आ गया है. इस बार शो को 2.1 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों के इस ओश ने तेजी से उछाल मारकर टॉप 5 में जगह बना ली है. इस शो को 1.7 रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर जगह मिली है.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने इस हफ्ते भी धमाल मचा दिया है. ये शो बढ़ती हुई टीआरपी के साथ 1.7 की रेटिंग से छठें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: IMDb

पांड्या स्टोर

स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर की हालत बिगड़ी चल रही है. ये शो अब 1.7 रेटिंग के साथ 7वीं पोजिशन पर आ गया है.

Image Credit: IMDb

इमली

इस सीरियस की कहानी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक बार फिर बदलने वाली है. इस बार शो को 1.7 रेटिंग के साथ 8वीं रैंक मिली है.

Image Credit: IMDb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस शो ने आखिरकार अपनी टीआरपी संभाल ली है. इस हफ्ते शो 1.7 रेटिंग के साथ 9वीं रैंक पर आया है.

Image Credit: IMDb

शिव शक्ति

कलर्स के इस पॉपुलर शो में टीआरपी घटती जा रही है. इस बार शो 1.7 रेटिंग के साथ छठें से 10वें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: IMDb