TRP Report Week 16:' झनक' से क्यों घबरा गए 'अनुपमा' और बाकी सीरियल

By Editorji News Desk
Published on | Apr 27, 2024

अनुपमा

स्टार प्लस सीरियल अनुपमा में श्रुति घर आ गई है और डींपी शाह हाउस छोड़ भाग गई है. ऐसे में इन ट्विस्ट और टर्न्स के कारण शो को पहले नंबर की गद्दी हासिल हु

Image Credit: Instagram

झनक

हिबा नवाब शो झनक ने बाकी सब सीरियल की वाट लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. सिर्फ यही नहीं सीरियल में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस सीरियल में रुही अरमान और अभिरा को अलग करने में जुटी हुई है. ऐसे में यह देख रेटिंग में उछाल आते हुए 1.9 रेटिंग के साथ सीरियल तीसरे नंबर पर है.

Image Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार की टीआरपी गिरते हुए लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. बोरिंग कहानी से रेटिंग भी घटकर 1.9 हो गई है.

Image Credit: Instagram

उड़ने की आशा

शो उड़ने की आशा ने टॉप 5 में जगह बनाते हुए रेटिंग 1.5 मिली. इन दिनों सायली ससुराल में सास द्वारा बनाई गई मुसीबतों का सामना कर रही है.

Image Credit: Instagram

शिवशक्ति: तप त्याग तांडव

कलर्स टीवी के शो ​शिवशक्ति: तप त्याग तांडव को भी लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. सिर्फ यही नहीं ऐसे में दर्शकों की वजह से शो छठे नंबर पर है. ​

Image Credit: Instagram

इमली

स्टार प्लस के सीरियल इमली में देखने को मिलेगा की अंजली इमली को पब्लिक टॉइलेट में बंद कर देती है. ऐसे में कहानी की वजह से शो सातवें नंबर पर आ गया.

Image Credit: Instagram

मंगल लक्ष्मी

इस सीरियल ने एक बार फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है. ये शो अब 8वें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: Instagram

कुंडली भाग्य

श्रद्धा आर्य स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी अब लोगों को रास नहीं आ रही है.तेजी से घटती TRP की वजह से शो नौवें नंबर पर है.

Image Credit: Instagram