स्टार प्लस सीरियल अनुपमा में श्रुति घर आ गई है और डींपी शाह हाउस छोड़ भाग गई है. ऐसे में इन ट्विस्ट और टर्न्स के कारण शो को पहले नंबर की गद्दी हासिल हु
हिबा नवाब शो झनक ने बाकी सब सीरियल की वाट लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. सिर्फ यही नहीं सीरियल में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
इस सीरियल में रुही अरमान और अभिरा को अलग करने में जुटी हुई है. ऐसे में यह देख रेटिंग में उछाल आते हुए 1.9 रेटिंग के साथ सीरियल तीसरे नंबर पर है.
स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार की टीआरपी गिरते हुए लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. बोरिंग कहानी से रेटिंग भी घटकर 1.9 हो गई है.
शो उड़ने की आशा ने टॉप 5 में जगह बनाते हुए रेटिंग 1.5 मिली. इन दिनों सायली ससुराल में सास द्वारा बनाई गई मुसीबतों का सामना कर रही है.
कलर्स टीवी के शो शिवशक्ति: तप त्याग तांडव को भी लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. सिर्फ यही नहीं ऐसे में दर्शकों की वजह से शो छठे नंबर पर है.
स्टार प्लस के सीरियल इमली में देखने को मिलेगा की अंजली इमली को पब्लिक टॉइलेट में बंद कर देती है. ऐसे में कहानी की वजह से शो सातवें नंबर पर आ गया.
इस सीरियल ने एक बार फिल्म टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गया है. ये शो अब 8वें नंबर पर आ गया है.
श्रद्धा आर्य स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी अब लोगों को रास नहीं आ रही है.तेजी से घटती TRP की वजह से शो नौवें नंबर पर है.