TRP Report: टीआरपी में हुआ काफी बदलाव, इस शो ने मारी बाजी

By Editorji News Desk
Published on | Dec 07, 2023

'गुम है किसी के प्यार में' (नंबर-1)

ये शो अपनी दिलचस्प कहानी की वजह से इस बार भी पहले नंबर पर है. इस हफ्ते शो ने 2.5 रेटिंग हासिल करके पहले नंबर पर दबदबा कायम रखा है.

Image Credit: Imdb

'इमली' (नंबर-2)

टॉप रेटेड शो अनुपमा को पीछे छोड़ते हुए TRP चार्ट में दूसरे नंबर पर शो इमली ने जगह बनाई है. 2.0 रेटिंग के साथ ये शो इन दिनों अच्छा परफॉर्म कर रहा है.

Image Credit: Imdb

'अनुपमा' (नंबर-3)

स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' TRP की लड़ाई में 1.9 रेटिंग के साथ इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर है. शो की रेटिंग में कोई भी सुधार नहीं हुआ है.

Image Credit: Imdb

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (नंबर-4)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस हफ्ते ये शो 1.9 रेटिंग के साथ TRP लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

Image Credit: Imdb

'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' (नंबर-5)

TRP रिपोर्ट में इस हफ्ते 'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' ने टॉप 5 में जगह बनाई है. ये शो 1.9 रेटिंग के साथ इस हफ्ते पांचवे नंबर पर है.

Image Credit: Imdb

'तेरी मेरी डोरियां' - (नंबर-6)

'तेरी मेरी डोरियां' शो TRP की लिस्ट में अपनी रैंक से खिसक गया है और इस शो ने छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

Image Credit: Imdb