TRP Report: 'अनुपमा' बना है टॉप पर, 'झनक' ने मारी छलांग

By Editorji News Desk
Published on | Mar 15, 2024

अनुपमा

बार्क की TRP लिस्ट में इस बार भी सबका चहेता शो अनुपमा इस बार भी टॉप पर है. इस बार शो 2.6 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर बना है.

Image Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

ये शो इस बार फिर दूसरे नंबर पर कायम है. इस शो को 2.3 रेटिंग के साथ लोगों का लगातार प्यार मिल रहा है. इस शो की टक्कर अब झनक से हो रही है.

Image Credit: Instagram

झनक

हिबा नवाब स्टारर ये सीरियल अच्छा परफॉर्मेंस की वजह से तीसरे नंबर पर आ गया है. इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि और शहजादा का ये शो लोगों से खूब प्यार पा रहा है. लेकिन रेटिंग में गिरने लगा गहै. झनक से टक्कर खाकर ये शो 2.2 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ गया.

Image Credit: Instagram

पांड्या स्टोर

इस शो की रेटिंग अच्छी छलांग लगाई है. 1.8 रेटिंग के साथ ये शो अब 5वें नंबर पर वापस आ गया है. ये रैंकिंग काफी समय बाद इस शो ने पाई है.

Image Credit: IMDb

शिव शक्ति

इस सीरियल ने भी छलांग लगाई है. इस हफ्ते शो सीधे 6वें नंबर पर आ गया है, जो बीते हफ्ते से ज्यादा है. इसकी रेटिंग 1.8 हैं.

Image Credit: Instagram

इमली

इस शो की रेटिंग में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं. ये शो 1.7 रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

Image Credit: Instagram

बातें..कुछ अनकही सी

इस सीरियल की रेटिंग 1.7 हो गई है. ये शो अब जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. तब भी टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है.

Image Credit: Instagram

तेरी मेरी डोरियां

इस सीरियल की रेटिंग भी काफी तेजी से गिर रही है. एक समय शो टॉप 3 में पहुंच गया था. अब इसकी रेटिंग अब 1.7 हो गई.

Image Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ये सीरियल लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर यानी 10वें पर आ गया है.इस सीरियल की रेटिंग लगातार गिर रही है. इसकी रेटिंग 1.7 हो गई है.

Image Credit: Instagram