हर हफ्ते की तरह इस सप्ताह भी ये शो नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है. 'अनुपमा' को इस हफ्ते 2.3 की TRP रेटिंग मिली है.
चार्ट के हिसाब से दर्शकों का दूसरा सबसे पसंदीदा शो 'झनक' है. इस हफ्ते शो को 2.0 TRP रेटिंग मिली. ये 'GHKKPM' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से आगे है.
इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है 'गुम है किसी के प्यार में'. भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो को इस हफ्ते 1.9 की TRP रेटिंग मिली है.
TRP चार्ट पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे पायदान पर है. शो को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं.
'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. ये शो 1.6 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. हाल ही में शो में भगवान शनि की एंट्री दिखाई गई
सभी के दिलों पर राज करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में अब गिरावट देखने को मिल रही है. इस हफ्ते शो को 1.4 की रेटिंग मिली है.
कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 15 वें हफ्ते में इस पॉपुलर शो को 1.4 की रेटिंग मिली है.
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में इमली 1.3 प्वाइंट हासिल कर आठवें स्थान पर हैं. शो में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है.
कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी 1.3 अंकों के साथ टीआरपी चार्ट में नौवें पायदान पर है. शो में दीपिका सिंह, नमन शॉ, जिया मुस्तफा अहम भूमिकाओं में हैं.
टीआरपी चार्ट में कलर्स का ये शो 1.3 प्वाइंट्स के साथ दसवें नंबर पर है. धीरे-धीरे ये शो लिस्ट में अपनी जगह बना रहा है.