TRP List: क्या अनुपमा से नंबर वन का ताज छीन लेगा ये शो?

By Editorji News Desk
Published on | Apr 19, 2024

अनुपमा

हर हफ्ते की तरह इस सप्ताह भी ये शो नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है. 'अनुपमा' को इस हफ्ते 2.3 की TRP रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram

झनक

चार्ट के हिसाब से दर्शकों का दूसरा सबसे पसंदीदा शो 'झनक' है. इस हफ्ते शो को 2.0 TRP रेटिंग मिली. ये 'GHKKPM' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से आगे है.

Image Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है 'गुम है किसी के प्यार में'. भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा के शो को इस हफ्ते 1.9 की TRP रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

TRP चार्ट पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे पायदान पर है. शो को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं.

Image Credit: Instagram

शिव शक्ति तप त्याग तांडव

'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. ये शो 1.6 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. हाल ही में शो में भगवान शनि की एंट्री दिखाई गई

Image Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

सभी के दिलों पर राज करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी में अब गिरावट देखने को मिल रही है. इस हफ्ते शो को 1.4 की रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 15 वें हफ्ते में इस पॉपुलर शो को 1.4 की रेटिंग मिली है.

Image Credit: Instagram

इमली

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में इमली 1.3 प्वाइंट हासिल कर आठवें स्थान पर हैं. शो में जल्द ही नया मोड़ आने वाला है.

Image Credit: Instagram

मंगल लक्ष्मी

कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी 1.3 अंकों के साथ टीआरपी चार्ट में नौवें पायदान पर है. शो में दीपिका सिंह, नमन शॉ, जिया मुस्तफा अहम भूमिकाओं में हैं.

Image Credit: Instagram

परिणीति

टीआरपी चार्ट में कलर्स का ये शो 1.3 प्वाइंट्स के साथ दसवें नंबर पर है. धीरे-धीरे ये शो लिस्ट में अपनी जगह बना रहा है.

Image Credit: Instagram