पहले नंबर पर राज करने वाले शो ने इश बार फिर पहली रैंक पा ली है, लेकिन इस टीवी सीरियल को झनक का डर सता रहा हैं. इसकी रेटिंग 2.3 है.
इस सीरियल ने अपनी TRP से हंगामा मचा दिया है. ये शो अपने शुरुआती दिनों से टॉप 5 में बना हुआ है.इस बार भी शो 2.0 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर शो बना है.
इस टीवी सीरियल की हालत अब सुधर रही हैं. 2.0 रेटिंग के साथ शो तीसरे नंबर पर बना हुआ हैं.
इस टीवी सीरियल ने अपनी टीआरपी गिरा ली है. जिस कारण ये शो अब 2.0 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर आ गया हैं
कंवर ढिल्लों के इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. शो इस बार भी पांचवीं रैंक पाया है. शो की रेटिंग 1.5 रहीं.
कलर्स का शानदार शो शिव शक्ति छठें नंबर पर आ गया हैं. शो की रेटिंग 1.5 हो गई हैं.
दीपिका सिंह स्टारर सीरियल मंगल लक्ष्मी की रेटिंग में मामूली उछाल आया है. इस हफ्ते शो को 7वीं पोजिशन मिली है, जो बीते हफ्ते से ज्यादा है.
टीवी सीरियल इमली ऑफ एयर होने के लिए तैयार है, लेकिन बंद होने से पहले भी शो TRP की लिस्ट में आया है. इस हफ्ते शो 1.3 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर हैं.
सुधा चंद्रन स्टारर सीरियल ने भी TRP की लिस्ट में एंट्री कर ली है. शो 1.3 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं.
पांड्या स्टोर में लीप के सहारे रेटिंग बढ़ाने की कोशिश हुई है, लेकिन लीप का फायदा दिख नहीं रही. ये सीरियल 1.3 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर आ गया.