TRP List: इस हफ्ते 'अनुपमा' टॉप पर, 'तारक मेहता' शो से लोग हुए बोर

By Editorji News Desk
Published on | Mar 09, 2024

अनुपमा

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' ने 2.6 रेटिंग के साथ इस सप्ताह भी पहले नंबर पर जगह बनाई है.

Image Credit: IMDb

गुम है किसी के प्यार में

इस सीरियल की कहानी भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है. ऐसे में शो ने 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस सप्ताह 2.3 रेटिंग के साथ ये सीरियल तीसरे स्थान पर दिखाई दिया. अभिरा ने धीरे-धीरे फैंस के दिलों में जगह बना ली है.

Image Credit: IMDb

झनक

हिबा नवाब का 'झनक' लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. शो ने 2.3 रेटिंग के साथ इस सप्ताह चौथा स्थान पा लिया है.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

इस सीरियल का परफॉर्मेंस इन दिनों अच्छा दिख रहा है।. शो ने 1.9 रेटिंग के साथ इस सप्ताह टॉप 5 में जगह बनाई है.शो की कहानी इन दिनों दिलचस्प दिख रही है.

Image Credit: IMDb

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

इस सीरियल की रेटिंग गिरती जा रही है. इसको इस सप्ताह केवल 1.8 रेटिंग ही हासिल हुई. ऐसे में लॉन्गेस्ट रनिंग शो को छठे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा.

Image Credit: IMDb

पंड्या स्टोर

ये सीरियल इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर नजर आया. बता दें कि शो में धवल और नताशा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.

Image Credit: IMDb