रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' ने 2.6 रेटिंग के साथ इस सप्ताह भी पहले नंबर पर जगह बनाई है.
इस सीरियल की कहानी भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है. ऐसे में शो ने 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई.
इस सप्ताह 2.3 रेटिंग के साथ ये सीरियल तीसरे स्थान पर दिखाई दिया. अभिरा ने धीरे-धीरे फैंस के दिलों में जगह बना ली है.
हिबा नवाब का 'झनक' लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. शो ने 2.3 रेटिंग के साथ इस सप्ताह चौथा स्थान पा लिया है.
इस सीरियल का परफॉर्मेंस इन दिनों अच्छा दिख रहा है।. शो ने 1.9 रेटिंग के साथ इस सप्ताह टॉप 5 में जगह बनाई है.शो की कहानी इन दिनों दिलचस्प दिख रही है.
इस सीरियल की रेटिंग गिरती जा रही है. इसको इस सप्ताह केवल 1.8 रेटिंग ही हासिल हुई. ऐसे में लॉन्गेस्ट रनिंग शो को छठे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा.
ये सीरियल इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर नजर आया. बता दें कि शो में धवल और नताशा की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.