TRP List: 'अनुपमा' में बनाए रखी टॉप में जगह, इन सीरियल्स मे आई गिरावट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 25, 2024

अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा में आ रहे ट्विस्ट के कारण लोग इस सीरियल को खूब प्यार दे रहे है. 2.7 रेटिंग के साथ ये सीरियल टॉप पर है.

Image Credit: IMDb

गुम है किसी के प्यार में

इस सीरियल की भिड़त 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जारी है. 2.4 रेटिंग के साथ ये सीरियल दूसरे नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये सीरियल सालों से लोगों का दिल रहा है. अभी भी ये दूसरे-तीसरे नंबर पर बना रहता है. 2.3 रेटिंग के साथ ये तीसरे नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

झनक

इस सीरियल में आए ट्विस्ट के कारण इस सीरियल ने फिर टॉप 5 में जगह बना ली है. 2.3 रेटिंग के साथ ये सीरियल चौथे नंबर पर आ गया.

Image Credit: IMDb

इमली

1.9 रेटिंग के साथ इस सीरियल ने एक बार फिर टॉप 5 में जगह बना ली है. ये सीरियल 5वें नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

पंड्या स्टोर

इस सीरियल ने 1.8 रेटिंग के साथ 6वें नंबर पर जगह बना ली है.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

ये सीरियल अपनी अनोखी कहानी के चलते फिर से टॉप 10 में आ गया. 1.8 रेटिंग के साथ ये सीरियल 7वें नंबर पर आ गया.

Image Credit: IMDb

शिव शक्ति तप त्याग तांडव

शिव शक्ति को भी लोगों का प्यार मिल रहा है. इस सीरियल ने छलांग लगाकर 1.8 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर जगह बना ली है.

Image Credit: IMDb

बातें कुछ अनकही सी

इस बार फिर ये सीरियल टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा. इस सीरियल ने 1.7 रेटिंग के साथ 7वां स्थान हासिल किया.

Image Credit: IMDb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस सीरियल ने तेजी से अपनी रेटिंग गिराई है. अब ये सीरियल 1.7 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर आ गया है.

Image Credit: IMDb