TRP List: लिस्ट में 'अनुपमा' का जलवा कायम, कई सीरियल्स ने किया कमबैक

By Editorji News Desk
Published on | Feb 28, 2024

अनुपमा

ऑरमैक्स मीडिया की TRP रिपोर्ट सामने आ गई है. टीआरपी लिस्ट में अनुपना पहला स्थान पर अपनी धाक जमाए बैठा है. ये शो 71वीं रेकिंग के साथ पहले स्थान पर था.

Image Credit: IMDb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमेशा की तरह दूसरे नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 69 है.

Image Credit: IMDb

गुम है किसी के प्यार में

भाविका और शक्ति के इस शो ने 64 रेकिंग के साथ तीसरे नंबर पर बना है. मेकर्स इस शो को पहले नंबर पर लाने के लिए कई ट्विस्ट रखे हैं.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी के इस शो ने 64 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह बनाए रखा है. इस शो में कई ट्विस्ट आ रहे हैं.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डोरियां

ये टीवी सीरियल एक बार फिर टॉप 5 सिस्ट में शामिल हो गया है. इस सीरियल ने 63 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान पाया.

Image Credit: IMDb

नीरजा

काम्या पंजाबी स्टारर इस सीरियल नीरजा को टॉप 10 में शामिल हो गया है. इस सीरियल ने 63 रेटिंग के साथ छठी पॉजिशन पाई है.

Image Credit: IMDb

श्रीमद रामायण

पॉपुलर सीरियल श्रीमद रामायण लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.इस हफ्ते ये सीरियल 63 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: IMDb

भाग्य लक्ष्मी

टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी में कुछ समय पहले ही लीप आया है, जिसका खास फायदा नहीं मिला.ये शो 61 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर बना हुआ है.

Image Credit: IMDb

राधा मोहन

शब्बीर अहलूवालिया स्टारर सीरियल राधा मोहन भी टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया. इस हफ्ते सीरियल 61 रेटिंग के साथ शो 9वें नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

कुमकुम भाग्य

जी टीवी कुमकुम भाग्य इस हफ्ते 10वें नंबर पर आया है. इस सीरियल को 60 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb