ऑरमैक्स मीडिया की TRP रिपोर्ट सामने आ गई है. टीआरपी लिस्ट में अनुपना पहला स्थान पर अपनी धाक जमाए बैठा है. ये शो 71वीं रेकिंग के साथ पहले स्थान पर था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमेशा की तरह दूसरे नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 69 है.
भाविका और शक्ति के इस शो ने 64 रेकिंग के साथ तीसरे नंबर पर बना है. मेकर्स इस शो को पहले नंबर पर लाने के लिए कई ट्विस्ट रखे हैं.
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी के इस शो ने 64 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह बनाए रखा है. इस शो में कई ट्विस्ट आ रहे हैं.
ये टीवी सीरियल एक बार फिर टॉप 5 सिस्ट में शामिल हो गया है. इस सीरियल ने 63 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान पाया.
काम्या पंजाबी स्टारर इस सीरियल नीरजा को टॉप 10 में शामिल हो गया है. इस सीरियल ने 63 रेटिंग के साथ छठी पॉजिशन पाई है.
पॉपुलर सीरियल श्रीमद रामायण लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.इस हफ्ते ये सीरियल 63 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर आ गया है.
टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी में कुछ समय पहले ही लीप आया है, जिसका खास फायदा नहीं मिला.ये शो 61 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर बना हुआ है.
शब्बीर अहलूवालिया स्टारर सीरियल राधा मोहन भी टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया. इस हफ्ते सीरियल 61 रेटिंग के साथ शो 9वें नंबर पर है.
जी टीवी कुमकुम भाग्य इस हफ्ते 10वें नंबर पर आया है. इस सीरियल को 60 रेटिंग मिली है.