TRP: आखिरी हफ्ते में इस ने जीती बाजी, देखिए किसका अंत भला?

By Editorji News Desk
Published on | Jan 05, 2024

'अनुपमा' - (नंबर-1)

स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' टीआरपी की लड़ाई में 2.6 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है. शो में आए नए बदलाव को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Image Credit: IMDb

'गुम है किसी के प्यार में' -(नंबर-2)

'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी मामले में एक बार फिर दूसरे नंबर पर है. स्टार प्लस का पॉपुलर शो 2.4 की रेटिंग के साथ टीआरपी रेस में बाजी मार ली है.

Image Credit: IMDb

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' - (नंबर-3)

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के टीआरपी में सुधार आया है. सीरियल सबको पिछे छोड़ते हुए 2.4 टीआरपी रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है.

Image Credit: IMDb

'इमली' - (नंबर-4)

टीआरपी रेटिंग 2.1 के साथ 'इमली' चौथे नंबर पर आ गई है. फैंस अपनी 'इमली' पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. सीरियल को हर घर में पसंद किया जा रहा है.

Image Credit: IMDb

'पंड्या स्टोर' - (नंबर-5)

'पंड्या स्टोर' इस बार भी 2.0 टीआरपी रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर है. लोगों को ये सीरियल पसंद आ रहा है. लोग इस पर भी प्यार लुटा रहे हैं.

Image Credit: IMDb

'तेरी मेरी डोरियां' - (नंबर-6)

'तेरी मेरी डोरियां' टीआरपी रेटिंग 2.0 के साथ 6ठे नंबर पर है. शो लोगों को पसंद आ रहा है.

Image Credit: IMDb

'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' - (नंबर-7)

'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' 2.0 रेटिंग के साथ शो 7वें नंबर पर है. शिव की महिमा पर आधारित सीरियल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Image Credit: IMDb

'झनक' - (नंबर-8)

स्टार प्लस पर दिखने वाला शो 'झनक' अपने 1.9 रेटिंग के साथ टीआरपी को दौर में 8वें नंबर पर आ चुका है. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Image Credit: IMDb

'परिणीति' -(नंबर-9)

'परिणीति' के खराब चल रहे टीआरपी में सुधार हो गया है. शो टीआरपी रेटिंग 1.9 के साथ टॉप टेन में 9वें नंबर पर आ चुका है.

Image Credit: IMDb

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' - (नंबर-10)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा 1.9 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर है. आज भी लोग इस शो का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

Image Credit: IMDb