स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी मामले में एक बार फिर पहले नंबर पर है. 2.3 की रेटिंग के साथ सीरियल ने बाजी मार ली है.
'तेरी मेरी डोरियां' टीआरपी रेटिंग 2.1 के साथ दूसरे नंबर पर है. शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.
स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' ने टीआरपी की लड़ाई में 2.0 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. शो लोगों पसंद आ रहा है. इसकी लोगों के बीच लोकप्रिय है.
चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसकी रेटिंग 1.9 है. पहले के मुकाबले शो की रेटिंग में काफी सुधार हुआ है.
अंकिता लोखंडे, सना खान और खानजादी को स्पेशल पॉवर शो को दमदार बना रहा है. शो टीआरपी रेटिंग 1.9 के साथ पांचवे नंबर पर है.
1.8 की टीआरपी रेटिंग के साथ 'इमली' इस बार भी छठे नंबर पर है. लोगों ने इस पर भी अपना प्यार बरकरार रखा है. इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है.
'पंड्या स्टोर' इस बार भी 1.8 टीआरपी रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर बरकरार है. लोग इसे एंजॉय कर रहे हैं और ये लोगों को एंटरटेन कर रहा है.
'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' 1.8 रेटिंग के साथ शो 8वें नंबर पर है. शिव की महिमा पर आधारित सीरियल को लोग खुब प्यार दे रहे हैं.
टीवी सीरियल 'बातें कुछ अनकही सी' टॉप 10 में बरकरार है. इस हफ्ते इस शो में 1.7 टीआरपी रेटिंग मिली और ये 9वें नंबर पर है.
'परिणीति' के खराब चल रहे टीआरपी में सुधार हो गया है. शो टीआरपी रेटिंग 1.7 के साथ टॉप टेन में दसवें नंबर पर आ चुकी है.