TRP: टीआरपी रेस में नए शो की एंट्री, जानिए नंबर 1 पर है कौन?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 09, 2023

'गुम है किसी के प्यार में' -(नंबर-1)

स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी मामले में एक बार फिर पहले नंबर पर है. 2.3 की रेटिंग के साथ सीरियल ने बाजी मार ली है.

Image Credit: IMDb

'तेरी मेरी डोरियां' - (नंबर-2)

'तेरी मेरी डोरियां' टीआरपी रेटिंग 2.1 के साथ दूसरे नंबर पर है. शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है.

Image Credit: IMDb

'अनुपमा' - (नंबर-3)

स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' ने टीआरपी की लड़ाई में 2.0 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है. शो लोगों पसंद आ रहा है. इसकी लोगों के बीच लोकप्रिय है.

Image Credit: IMDb

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' - (नंबर-4)

चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसकी रेटिंग 1.9 है. पहले के मुकाबले शो की रेटिंग में काफी सुधार हुआ है.

Image Credit: IMDb

'बिग बॉस 17' - (नंबर-5)

अंकिता लोखंडे, सना खान और खानजादी को स्पेशल पॉवर शो को दमदार बना रहा है. शो टीआरपी रेटिंग 1.9 के साथ पांचवे नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

'इमली' - (नंबर-6)

1.8 की टीआरपी रेटिंग के साथ 'इमली' इस बार भी छठे नंबर पर है. लोगों ने इस पर भी अपना प्यार बरकरार रखा है. इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है.

Image Credit: IMDb

'पंड्या स्टोर' - (नंबर-7)

'पंड्या स्टोर' इस बार भी 1.8 टीआरपी रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर बरकरार है. लोग इसे एंजॉय कर रहे हैं और ये लोगों को एंटरटेन कर रहा है.

Image Credit: IMDb

'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' - (नंबर-8)

'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' 1.8 रेटिंग के साथ शो 8वें नंबर पर है. शिव की महिमा पर आधारित सीरियल को लोग खुब प्यार दे रहे हैं.

Image Credit: IMDb

'बातें कुछ अनकही सी' - (नंबर-9)

टीवी सीरियल 'बातें कुछ अनकही सी' टॉप 10 में बरकरार है. इस हफ्ते इस शो में 1.7 टीआरपी रेटिंग मिली और ये 9वें नंबर पर है.

Image Credit: IMDb

'परिणीति' -(नंबर-10)

'परिणीति' के खराब चल रहे टीआरपी में सुधार हो गया है. शो टीआरपी रेटिंग 1.7 के साथ टॉप टेन में दसवें नंबर पर आ चुकी है.

Image Credit: IMDbTiger 3: Salman Khan