टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अनुपमा है. पिछले हफ्ते की तरह रुपाली गांगुली के शो ने इस हफ्ते भी 2.3 रेटिंग हासिल की है.
टीवी सीरियल झनक ने टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 की गद्दी पर कब्जा कर लिया है. हिबा नवाब स्टारर इस सीरियल को 20वें हफ्ते में 2 रेटिंग मिली है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और सीरियल 'झनक' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 2.0 की TRP रेटिंग के साथ शो तीसरे नंबर पर है.
ये शो 2 रेटिंग के साथ दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गया है. ऐसे में मेकर्स लीप का ट्विस्ट लाकर रेटिंग को बढ़ाने की कोशिश करेंगे
शो इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी रेटिंग मिली है और यह पांचवे नंबर पर है. शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं.
कलर्स का पॉपुलर सीरियल शिव शक्ति इस हफ्ते छठे स्थान पर आया है. इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 1.4 रही है.
शगुनऔर श्रुति स्टारर इस सीरियल ने भी इस हफ्ते TRP की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 1.4 रेटिंग के साथ शो को 7वां स्थान मिला है.
दीपिका सिंह स्टारर सीरियल मंगल लक्ष्मी भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. शो को 1.3 रेटिंग के साथ 8वां स्थान मिला है
टीवी सीरियल इमली ऑफ एयर होने से पहले भी टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. ये शो इस हफ्ते 9वें स्थान पर आया है
पारस कलनावत स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य भी इस लिस्ट में शामिल है. 1.3 रेटिंग के साथ शो दसवें नंबर पर है.