TRP: अनुपमा की बादशाहत बरकरार, इन शोज के बीच टक्कर

By Editorji News Desk
Published on | May 23, 2024

अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अनुपमा है. पिछले हफ्ते की तरह रुपाली गांगुली के शो ने इस हफ्ते भी 2.3 रेटिंग हासिल की है.

Image Credit: imdb

झनक

टीवी सीरियल झनक ने टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 की गद्दी पर कब्जा कर लिया है. हिबा नवाब स्टारर इस सीरियल को 20वें हफ्ते में 2 रेटिंग मिली है.

Image Credit: imdb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और सीरियल 'झनक' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. 2.0 की TRP रेटिंग के साथ शो तीसरे नंबर पर है.

Image Credit: imdb

गुम है किसी के प्यार में

ये शो 2 रेटिंग के साथ दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गया है. ऐसे में मेकर्स लीप का ट्विस्ट लाकर रेटिंग को बढ़ाने की कोशिश करेंगे

Image Credit: imdb

उड़ने की आशा

शो इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी रेटिंग मिली है और यह पांचवे नंबर पर है. शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं.

Image Credit: imdb

शिव शक्ति

कलर्स का पॉपुलर सीरियल शिव शक्ति इस हफ्ते छठे स्थान पर आया है. इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग 1.4 रही है.

Image Credit: imdb

मेरा बालम थानेदार

शगुनऔर श्रुति स्टारर इस सीरियल ने भी इस हफ्ते TRP की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 1.4 रेटिंग के साथ शो को 7वां स्थान मिला है.

Image Credit: imdb

मंगल लक्ष्मी

दीपिका सिंह स्टारर सीरियल मंगल लक्ष्मी भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. शो को 1.3 रेटिंग के साथ 8वां स्थान मिला है

Image Credit: imdb

इमली

टीवी सीरियल इमली ऑफ एयर होने से पहले भी टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. ये शो इस हफ्ते 9वें स्थान पर आया है

Image Credit: imdb

कुंडली भाग्य

पारस कलनावत स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य भी इस लिस्ट में शामिल है. 1.3 रेटिंग के साथ शो दसवें नंबर पर है.

Image Credit: imdb