इस हफ्ते 'अनुपमा' की रेटिंग 73 रही है. शो में फैंस अनुज और अनुपमा के एक होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये शो एक बार फिर नंबर 2 पर आ गया है. इस सीरियल की छठे हफ्ते में रेटिंग 69 रही है. फिलहाल, शो में अब तक दयाबेन नहीं आई है.
स्टार प्लस का ये शो इस हफ्ते तीसरे नंबर पररहा. ये सीरियल लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। इस हफ्ते इस शो की रेटिंग 64 रही है.
ये शो पांचवें से चौथे नंबर पर आ गया है. इस हफ्ते शो की रेटिंग 64 रही है. हालांकि, मेकर्स पहले नंबर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
इस सीरियल में मेकर्स आए दिन ढेर सारे ट्विस्ट ला रहे हैं. इस हफ्ते शो की रेटिंग 63 रही है, जिसके साथ ही ये शो पांचवें नंबर पर आ गया है.
श्रीमद रामायण फैंस का ध्यान खींच रहा है. ये शो इस बार छठे नंबर 63 रेटिंग के साथ रहा.
इस बार शो फिर टॉप 10 में आ गया है. इस हफ्ते इसकी 62 रेटिंग रही. इस शो में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी भी दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी जगह बना रहा है. इस सीरियल को 62 रेटिंग के साथ आठवां स्थान मिला है.
इस बार कुमकुम भाग्य की स्थिति सुधरी है. ये शो नौवें नंबर पर आ गया है. इस सीरियल को 61 रेटिंग मिली है.
कलर्स के शानदार सीरियल शिव शक्ति की रेटिंग में इस बार गिरावट आई है.शो 10वें नंबर पर पहुंच गया है. इस हफ्ते सीरियल को 60 रेटिंग मिली है.