इस बार भी TRP लिस्ट में सीरियल 'अनुपमा' टॉप पर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 15, 2024

अनुपमा

इस हफ्ते 'अनुपमा' की रेटिंग 73 रही है. शो में फैंस अनुज और अनुपमा के एक होने का इंतजार कर रहे हैं.

Image Credit: IMDb

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ये शो एक बार फिर नंबर 2 पर आ गया है. इस सीरियल की छठे हफ्ते में रेटिंग 69 रही है. फिलहाल, शो में अब तक दयाबेन नहीं आई है.

Image Credit: IMDb

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस का ये शो इस हफ्ते तीसरे नंबर पररहा. ये सीरियल लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। इस हफ्ते इस शो की रेटिंग 64 रही है.

Image Credit: IMDb

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये शो पांचवें से चौथे नंबर पर आ गया है. इस हफ्ते शो की रेटिंग 64 रही है. हालांकि, मेकर्स पहले नंबर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

Image Credit: IMDb

बातें कुछ अनकही सी

इस सीरियल में मेकर्स आए दिन ढेर सारे ट्विस्ट ला रहे हैं. इस हफ्ते शो की रेटिंग 63 रही है, जिसके साथ ही ये शो पांचवें नंबर पर आ गया है.

Image Credit: IMDb

श्रीमद रामायण

श्रीमद रामायण फैंस का ध्यान खींच रहा है. ये शो इस बार छठे नंबर 63 रेटिंग के साथ रहा.

Image Credit: IMDb

कुंडली भाग्य

इस बार शो फिर टॉप 10 में आ गया है. इस हफ्ते इसकी 62 रेटिंग रही. इस शो में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है.

Image Credit: IMDb

भाग्य लक्ष्मी

टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी भी दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी जगह बना रहा है. इस सीरियल को 62 रेटिंग के साथ आठवां स्थान मिला है.

Image Credit: IMDb

कुमकुम भाग्य

इस बार कुमकुम भाग्य की स्थिति सुधरी है. ये शो नौवें नंबर पर आ गया है. इस सीरियल को 61 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb

शिव शक्ति

कलर्स के शानदार सीरियल शिव शक्ति की रेटिंग में इस बार गिरावट आई है.शो 10वें नंबर पर पहुंच गया है. इस हफ्ते सीरियल को 60 रेटिंग मिली है.

Image Credit: IMDb