संदीप रेड्डी वांगा ने 'कबीर सिंह' में रणबूीर को इसलिए नहीं किया कास्ट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 05, 2024

'एनिमल' में दोनों ने मचाया धमाल

वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया. दोनों की इस जोड़ी को धमाकेदार कहा गया.

Image Credit: Instagram

रणबीर ने किया था मैसेज

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वांगा ने बताया कि अगर वो 2017 में रणबीर का किया मैसेज देख लेते तो शायद दोनों पहले साथ का कर चुके होते.

Image Credit: Instagram

'मैं मैसेज नहीं देखा पाया'

वांगा ने कहा-रणबीर कपूर ने मुझे टेक्स्ट मैसेज किया था. जब से व्हाट्स एप आया है, मैंने एसएमएस को चेक करना बंद कर दिया है. सब अब ऑनलाइन ही रहते हैं.

Image Credit: Instagram

'सोचने पर हुआ मजबूर '

'रणबीर ने वो मैसेज एक्चुअली मुझे दिखाया था. जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि मैंने ऐसे कितने मैसेज मिस किए होंगे. अनिल कपूर जी ने भी मैसेज किया था.' 

Image Credit: Instagram

शाहिद की जगह होते रणबीर?

जब संदीप से पूछा गया कि क्या अगर वो उस वक्त रणबीर का मैसेज देख लेते तो 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर की जगह रणबीर होते?

Image Credit: Instagram

'रिमेक फिल्म नहीं करेंगे'

उन्होंने जवाब देते हुए कहा- 'नहीं, बिल्कुल नहीं. रणबीर ने बहुत साफ शब्दों में कहा है वो कोई रिमेक फिल्म नहीं करेंगे. तो मुझे पता है.'

Image Credit: Instagram

2019 में रिलीज हुई 'कबीर सिंह'

'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. ये विजय देवरकोंडा स्टारर तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक थी.

Image Credit: Instagram