2024 Cannes Film Festival में शामिल होंगी यह भारतीय फिल्म

By Editorji News Desk
Published on | May 14, 2024

ऑल व्यू इमैजिन एज लाइट

30 सालों के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड के लिए कॉम्पिटिशन करने वाली पहली भारतीय फिल्म है.

Image Credit: IMDB

संतोष

ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को इस फेस्टिवल के अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना गया है.

Image Credit: IMDB

सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो

एफटीआईआई स्टूडेंस की एक फिल्म, सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो, को बेस्ट ला सिनेफ कॉम्पिटिटिव सेक्शन के लिए चुना गया है.

Image Credit: IMDB

मंथन

इस फेस्टिवल में पॉपुलर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की बेस्ट फिल्म 'मंथन' का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें दिवगंत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल नजर आईं है.

Image Credit: IMDB

सिस्टर मिडनाइट

करण कंधारी की फिल्म का प्रीमियर डायरेक्टर्स फोर्टनाइट कान्स में होगा. यह कान्स साइडबार के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म है.

Image Credit: IMDB

शेमलेस

'शेमलेस' कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, फिल्म की शूटिंग भारत में हुई है. इसे फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना है.

Image Credit: IMDB