शादी के बाद पहली होली मनाएंगे बीटाउन के ये कपल

By Editorji News Desk
Published on | Mar 24, 2024

परिणीति-राघव

सबसे पहले शुरुआत करते है परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की जिन्होंने 24 सितंबर साल 2023 को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी.

Image Credit: Instagram

रकुल-जैकी

इस साल की 21 फरवरी को बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में शादी रचाई थी. दोनों चार साल से एक दुसरे को डेट कर रहे थें.

Image Credit: Instagram

रणदीप-लिन लैशराम

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणदीप हुडा और लिन लैशराम भी साल 2023 में शादी के बंधन में बंध गए. अब ये कपल भी शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएगा.

Image Credit: Instagram

कृति-पुलकित

इस लिस्ट में कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का भी नाम शामिल है जिन्होंने बीते 15 मार्च को शादी रचाई है. इस बार इस कपल की होली खास होगी.

Image Credit: Instagram

आयरा-नूपुर

सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ इस साल शादी के बंधन में बंधी है. कपल की यह पहली होली होगी.

Image Credit: Instagram

मीरा- केजरीवाल

प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले रक्षित केजरीवाल को डेट किया है. अब ये कपल अपनी पहली होली भी साथ मनाएगा.

Image Credit: Instagram