एक्ट्रेस देती थी अपनी सास को ताने?फिर पति से टूटी 13 साल की शादी

By Editorji News Desk
Published on | Mar 20, 2024

12 साल बड़ी थी एक्ट्रेस

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी काफी चर्चा में रही है. दोनों ने अलग-अलग धर्म से थें और अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं.

Image Credit: Instagram

शादी के खिलाफ थें घरवालें

जैसा की खुद शर्मिला टैगोर, करण जौहर के शो में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि सैफ ने उनके खिलाफ शादी की थी. अमृता की भी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी.

Image Credit: Instagram

13 साल चली शादी

हालांकि दोनों की शादी महज 13 साल चल पाई और साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया.

Image Credit: Instagram

एक्ट्रेस से अफेयर

इस तलाक की एक वजह सामने आई थी. जिसमें कहा गया था कि सैफ एक्ट्रेस रोजा कैटलानो के बीच अफेयर है. लेकिन इस बात से सैफ ने साफ इंकार कर दिया था.

Image Credit: Instagram

बदला था बर्ताव

एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने तलाक की वजह बताते हुए कहा था कि अमृता का बर्ताव उनकी मां और बहनें सबा, सोहा के प्रति बहुत बदल गया था.

Image Credit: Instagram

कसती थी तंज

सिर्फ इतना ही नहीं सैफ ने कहा था कि अमृता उनकी मां और बहनों की इन्सल्ट करती थी और उन्हें भी बात-बात पर तंज करती थी.

Image Credit: Instagram

किया था दर्द बयां

इंटरव्यू में सैफ ने अपना दर्द भी बयां किया था. उन्होंने बताया था कि अमृता उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं देती थीं और इस कारण से वह रोते थें.

Image Credit: Instagram

घर आई थीं खुशियां

बता दें कि साल 1995 में अमृता ने सारा अली खान को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2001 में इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ.

Image Credit: Instagram