सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी काफी चर्चा में रही है. दोनों ने अलग-अलग धर्म से थें और अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं.
जैसा की खुद शर्मिला टैगोर, करण जौहर के शो में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि सैफ ने उनके खिलाफ शादी की थी. अमृता की भी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी.
हालांकि दोनों की शादी महज 13 साल चल पाई और साल 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया.
इस तलाक की एक वजह सामने आई थी. जिसमें कहा गया था कि सैफ एक्ट्रेस रोजा कैटलानो के बीच अफेयर है. लेकिन इस बात से सैफ ने साफ इंकार कर दिया था.
एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने तलाक की वजह बताते हुए कहा था कि अमृता का बर्ताव उनकी मां और बहनें सबा, सोहा के प्रति बहुत बदल गया था.
सिर्फ इतना ही नहीं सैफ ने कहा था कि अमृता उनकी मां और बहनों की इन्सल्ट करती थी और उन्हें भी बात-बात पर तंज करती थी.
इंटरव्यू में सैफ ने अपना दर्द भी बयां किया था. उन्होंने बताया था कि अमृता उन्हें उनके बच्चों से मिलने नहीं देती थीं और इस कारण से वह रोते थें.
बता दें कि साल 1995 में अमृता ने सारा अली खान को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2001 में इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ.