एक्टिंग में नबर वन लेकिन खाना बनाने में जीरो हैं ये एक्ट्रेस

By Editorji News Desk
Published on | Oct 22, 2023

विद्या बालन

विद्या खुद बता चुकी हैं कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि खाना बनाना न आने की वजह से वो ताने भी सुन चुकी हैं.

Image Credit: balanvidya

आलिया भट्ट

अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी कुकिंग बिल्कुल भी नहीं आता है.

Image Credit: aliaabhatt

कियारा आडवाणी

इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस कियारा का नाम भी शामिल है. कियारा ने बताया था कि उन्हें कुकिंग नहीं आती लेकिन सिद्धार्थ उनके लिए खाना बनाते हैं.

Image Credit: twinklerkhanna

ट्विंकल खन्ना

एक्टर अक्षय कुमार एक बेहतरीन कुक हैं लेकिन पत्नी ट्विंकल को बिल्कुल खाना बनाना नहीं आता. वहीं, अक्षय उनके लिए काफी कुछ बनाते हैं.

Image Credit: twinklerkhanna

काजोल

एक्ट्रेस काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. काजोल को जहां खाना बनाना नहीं आता वहीं, पति अजय देवगन को कुकिंग का बेहद शौक है.

Image Credit: kajol

परिणीति चोपड़ा

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी परिणीति चोपड़ा को भी खाना बनाना नहीं आता है. उन्होंने एक इंटरव्यू दौरान खुद इस बारे में बताया था.

Image Credit: parineetichopra

डिंपल कपाडिया

दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया को भी खाना बनाना नहीं आता है. कहते हैं जब उन्होंने ट्विकंल के लिए खाना बनाया था तो वो जल गया था.

Image Credit: ImdbPriyanka Chopra ने अ