टीवी सीरियल पांड्या स्टोर में सास सुमन अपनी बहू पर खूब रौब झाड़ती दिखाई देती थी. आए दिन किसी बात पर डांट लगा देती थी.
टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में तोशी भल्ला अपनी बहू ईशिता को कई बार झाड़ लगाती दिखाई देती थी.
टीवी सीरियल दिया और बाती हम में भाभो बहू संध्या की आए दिन क्लास लगाती थी और फटकार लगाती थी.
टीवी सीरियल बालिका वधू में दादी सा काफी कड़क सास थी. उनकी बात काटने की किसी में हिम्मत नही होती थी.
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में सविता ताई ने अपनी बहू अर्चना को काफी टाइट रखती थी. डांट लगाती रहती थी.
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में कोकिला बेन अपनी दोनों बहू गोपी और राशि को कंट्रोल में रखती थी और फटकार लगाती रहती थीं.