सुंदर नर्सरी खूबसूरत और शांत जगह है. भीड़-भाड़ से दूर घूमने के लिए बेस्ट जगह है.
गर्मी में शाम बिताने के लिए लोधी गार्डन बेस्ट है. यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी. ये जगह फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट जगह है.
अग्रसेन की बावली 60 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा एक कुआं है. ये जगह इस गर्मी में सुकून देने वाला है. यह दिल्ली की खूबसूरत जगहों में से एक है.
दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार घूमने के लिए परफेक्ट जगह है, जहां आपको शांती और सुकून महसूस होगा. यहां शाम को सूरज ढलने के बाद का नजारा खूबसूरत होता है.
मजनू का टीला अनोखे और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है. यहां की खासियत कोरियन फूड है. यहां के टेस्टी खाने को देखकर मुंह में पानी आ जाता है.
अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाना चाहते हैं, तो इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं.
दिल्ली में बांग्ला साहिब गुरुद्वारे परिसर में मौजूद सरोवर कई लोगों को काफी सुकून भरा अनुभव देता है.