गर्मियों में घूमने के लिए दिल्ली की ये सुकून भरी जगहें, थकान होगी दूर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 26, 2024

सुंदर नर्सरी

सुंदर नर्सरी खूबसूरत और शांत जगह है. भीड़-भाड़ से दूर घूमने के लिए बेस्ट जगह है.

Image Credit: Instagram

लोधी गार्डन

गर्मी में शाम बिताने के लिए लोधी गार्डन बेस्ट है. यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी. ये जगह फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट जगह है.

Image Credit: Instagram

अग्रसेन की बावली

अग्रसेन की बावली 60 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा एक कुआं है. ये जगह इस गर्मी में सुकून देने वाला है. यह दिल्ली की खूबसूरत जगहों में से एक है.

Image Credit: Instagram

कुतुब मीनार

दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार घूमने के लिए परफेक्ट जगह है, जहां आपको शांती और सुकून महसूस होगा. यहां शाम को सूरज ढलने के बाद का नजारा खूबसूरत होता है.

Image Credit: Instagram

मजनू का टीला

मजनू का टीला अनोखे और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है. यहां की खासियत कोरियन फूड है. यहां के टेस्टी खाने को देखकर मुंह में पानी आ जाता है.

Image Credit: Instagram

इस्कॉन मंदिर

अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाना चाहते हैं, तो इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

बांग्ला साहिब सरोवर

दिल्ली में बांग्ला साहिब गुरुद्वारे परिसर में मौजूद सरोवर कई लोगों को काफी सुकून भरा अनुभव देता है.

Image Credit: Instagram