इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

By Editorji News Desk
Published on | Apr 17, 2024

दो और दो प्यार

विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी स्टारर ये फिल्म रिलीज को तैयार है. ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: imdb

'साइलेंस 2'

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'Silence 2' मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है. अबान भरूचा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म Zee5 पर 16 अप्रैल से स्ट्रीम हो गई है.

Image Credit: imdb

लव सेक्स और धोखा 2

'LSD 2' में ऑनलाइन गेमिंग, रियलिटी शोज़, TRP और सब्सक्राइबर्स की भूख जैसे मुद्दों को उठाया गया है.ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: imdb

काम चालू है

इमोशनल ड्रामा में राजपाल यादव, जिया मानेक, कुरंगी नागराज अहम भूमिका में हैं. पलाश मुच्छल के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 19 अप्रैल को Zee5 पर रिलीज होगी

Image Credit: imdb

आर्टिकल 370

थियेटर्स के बाद यामी गौतम स्टारर ये फिल्म अब OTT पर दस्तक देने को तैयार है.ये फिल्म जियो सिनेमा पर 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

Image Credit: imdb

सायरन

ये कहानी एक एम्बुलेंस ड्राइवर की है, जो अपराधी बन जाता है और जेल से रिहा होने का इंतजार करता है. 'सायरन' 19 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Image Credit: imdb