पति से उम्र में बड़ी हैं टीवी की ये फेमस एक्‍ट्रेसेस

By Editorji News Desk
Published on | Dec 12, 2023

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया

टीवी की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह ने अपने से 8 साल छोटे हर्ष लिम्बाचिया से लंबे समय तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी.

Image Credit: instagram

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी

पहली बार बिग बॉस के घर में मिले प्रिंस और युविका ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी कर ली थी प्रिंस पत्नी युविका से उम्र में सात साल छोटे हैं.

Image Credit: instagram

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी

क्‍या आप जानते हैं कि अर्चना, परमीत से उम्र में 7 साल बड़ी हैं? वह उनसे बड़ी स्टार भी रही है. 4 साल लिव-इन में रहने के बाद 1992 में शादी की थी.

Image Credit: instagram

माही विज और जय भानुशाली

माही और जय के तीन बच्चे हैं. दोनों ने अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर करते है . माही भी उम्र में जय से 2 साल बड़ी हैं.

Image Credit: instagram

सनाया ईरानी और मोहित सहगल

सनाया को अपने को-स्टार मोहित से ही प्यार हुआ और दोनो ने बहुत ही शांत तरीके से 2016 में शादी कर ली थी. सनाया मोहित से 2 साल बड़ी हैं.

Image Credit: instagram

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले

सुगंधा मिश्रा अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी को हंसाने पर मजबूर कर देती हैं. 2021 में शदी के बंधन में बंधी सुगंधाअपने पति से 4 साल बड़ी है.

Image Credit: instagram

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

'बिग बॉस' कंटेस्‍टेंट किश्वर ने लंबे अफेर के बाग साल 2016 में सुयश से शादी की थी. कपल ने प्यार में न उम्र देखी न धर्म. सुयश किश्वर से 8 साल छोटे हैं.

Image Credit: instagram