'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए जैद हदीद और आकांक्षा पूरी को लिप लॉक करते देखा गया था.
'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को कई बार बाथरूम में इंटिमेट होते हुए देखा गया था. बाद में सलमान खान ने इन्हें चेतावनी दी थी.
'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस की नजदीकियों ने सबका ध्यान खींचा था. एक एपिसोड में डायेंड्रा ने गौतम को गाल पर एक किस भी किया था.
'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट बानी जे और गौरव चोपड़ा को एक फन टास्क मिला था.दोनों को एक बाथटब में बैठकर इंटिमेट होना था. जिससे सभी हैरान रह गए थे.
हाल ही एक एपिसोड में ईशा और समर्थ को एक ही बेड पर इंटिमेट होते हुए देखा गया था. इस हरकत से ईशा के पेरेंट्स भी नाराज हैं.