Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट ने क्रॉस की थी लिमिट

By Editorji News Desk
Published on | Nov 07, 2023

जैद हदीद और आकांक्षा पूरी

'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए जैद हदीद और आकांक्षा पूरी को लिप लॉक करते देखा गया था.

Image Credit: Instagram

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा

'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को कई बार बाथरूम में इंटिमेट होते हुए देखा गया था. बाद में सलमान खान ने इन्हें चेतावनी दी थी.

Image Credit: Instagram

गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस

'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस की नजदीकियों ने सबका ध्यान खींचा था. एक एपिसोड में डायेंड्रा ने गौतम को गाल पर एक किस भी किया था.

Image Credit: Instagram

बानी जे और गौरव चोपड़ा

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट बानी जे और गौरव चोपड़ा को एक फन टास्क मिला था.दोनों को एक बाथटब में बैठकर इंटिमेट होना था. जिससे सभी हैरान रह गए थे.

Image Credit: Instagram

ईशा मालवीय और समर्थ जूरेल

हाल ही एक एपिसोड में ईशा और समर्थ को एक ही बेड पर इंटिमेट होते हुए देखा गया था. इस हरकत से ईशा के पेरेंट्स भी नाराज हैं.

Image Credit: Instagram