Anupamaa को अलविदा कह चुके हैं यह सेलेब्स

By Editorji News Desk
Published on | Dec 27, 2023

मुस्कान बामने उर्फ पाखी

हाल ही में 'अनुपमा' को मुस्कान बामने उर्फ पाखी ने शो को अलविदा कह दिया. कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि वह मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती.

Image Credit: Instagram

पारस कलनावत उर्फ समर

पारस कलनावत उर्फ समर के शो छोड़ने से कई फैंस को झटका लगा था. किसी विवाद के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

Image Credit: Instagram

अनाघा भोसले उर्फ नंदनी

एक्ट्रेस अनाघा ने समर की प्रेमिका का किरदार निभाया था. लेकिन उन्होंने सिर्फ शो को ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को ही अलविदा कहकर भक्ति भाव में रम गई.

Image Credit: Instagram

एकता सरैया उर्फ डॉली

वनराज की बहन डॉली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकता सरैया ने शो को अलविदा कह दिया और जी टीवी के शो का ऑफर स्वीकार कर लिया.

Image Credit: Instagram

तस्नीम शेख उर्फ राखी दवे

तस्नीम शेख ने 'अनुपमा' में किंजल की मां राखी दवे की भूमिका निभाई. लेकिन किंजल का बेबी होने के बाद वह शो से गायब हो गई.

Image Credit: Instagram