हाल ही में 'अनुपमा' को मुस्कान बामने उर्फ पाखी ने शो को अलविदा कह दिया. कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि वह मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती.
पारस कलनावत उर्फ समर के शो छोड़ने से कई फैंस को झटका लगा था. किसी विवाद के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
एक्ट्रेस अनाघा ने समर की प्रेमिका का किरदार निभाया था. लेकिन उन्होंने सिर्फ शो को ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को ही अलविदा कहकर भक्ति भाव में रम गई.
वनराज की बहन डॉली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकता सरैया ने शो को अलविदा कह दिया और जी टीवी के शो का ऑफर स्वीकार कर लिया.
तस्नीम शेख ने 'अनुपमा' में किंजल की मां राखी दवे की भूमिका निभाई. लेकिन किंजल का बेबी होने के बाद वह शो से गायब हो गई.