इन सेलिब्रिटीज ने अपनी शादी में पहनी मां और सास की चीजें

By Editorji News Desk
Published on | Apr 01, 2024

कृति खरबंदा

कृति खरबंदा ने हाल ही में पुलकित सम्राट से शादी की है. इस शादी में कृति ने अपनी नानी का हार और मां की चुन्नी पहनी थी और सास के फेवरेट कलर का लंहगा भी.

Image Credit: Instagram

यामी गौतम

यामी ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन में शादी की थी. इस दौरान यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी सिल्क साड़ी पहनी.

Image Credit: Instagram

परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने 24 सितंबर 2023 को राघव चड्ढा के साथ शादी की थी. इस दौरान परिणीति ने अपने लंहगे में नानी की कुछ चीजों को अपने लहंगे में जोड़ा था.

Image Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने जब क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की तो एक्ट्रेस ने शादी में जो गाउन पहना था, उसकी वील (घूंघट)उनकी सास की वेडिंग ड्रेस से लिया गया था.

Image Credit: Instagram

सोहा अली खान

सोहा ने कुणाल खेमू के साथ सादगी भरे अंदाज में शादी की थी. इस दौरान सोहा ने शादी में अपनी मां की ज्वेलरी पहनी थी.

Image Credit: Instagram

करीना कपूर

करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शादी की थी. इस शादी में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर का ब्राइडल लहंगा पहना था. जिसकी तस्वीरे खूब वायरल हुई थी.

Image Credit: Instagram

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने मुंबई में आनंद आहूजा के साथ सिंपल तरीके से की थी. शादी में सोनम ने मां सुनीता कपूर की शादी की ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी.

Image Credit: Instagram

काजल अग्रवाल

साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम के साथ सात फेरे लिए थे.काजल ने शादी में अपनी दादी मां का कमरबंद , मां की माथा पट्टी और नानी की नथ पहनी थी.

Image Credit: Instagram