कृति खरबंदा ने हाल ही में पुलकित सम्राट से शादी की है. इस शादी में कृति ने अपनी नानी का हार और मां की चुन्नी पहनी थी और सास के फेवरेट कलर का लंहगा भी.
यामी ने 4 जून 2021 को आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन में शादी की थी. इस दौरान यामी ने अपनी मां की 33 साल पुरानी सिल्क साड़ी पहनी.
परिणीति ने 24 सितंबर 2023 को राघव चड्ढा के साथ शादी की थी. इस दौरान परिणीति ने अपने लंहगे में नानी की कुछ चीजों को अपने लहंगे में जोड़ा था.
प्रियंका ने जब क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की तो एक्ट्रेस ने शादी में जो गाउन पहना था, उसकी वील (घूंघट)उनकी सास की वेडिंग ड्रेस से लिया गया था.
सोहा ने कुणाल खेमू के साथ सादगी भरे अंदाज में शादी की थी. इस दौरान सोहा ने शादी में अपनी मां की ज्वेलरी पहनी थी.
करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ शादी की थी. इस शादी में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर का ब्राइडल लहंगा पहना था. जिसकी तस्वीरे खूब वायरल हुई थी.
सोनम कपूर ने मुंबई में आनंद आहूजा के साथ सिंपल तरीके से की थी. शादी में सोनम ने मां सुनीता कपूर की शादी की ब्राइडल ज्वेलरी पहनी थी.
साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने गौतम के साथ सात फेरे लिए थे.काजल ने शादी में अपनी दादी मां का कमरबंद , मां की माथा पट्टी और नानी की नथ पहनी थी.