काजोल ने एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं जबकि तनीषा के लिए फिल्मों में काजोल जैसी सफलता नहीं रही और तनुजा की ये छोटी बेटी फ्लॉप साबित हुई.
एकता इंडस्ट्री की चर्चित प्रोड्यूसर हैं. वहीं तुषार को गोलमाल में उनके रोल के लिए सराहना मिली लेकिन जो मुकाम एकता ने हासिल किया वह तुषार नहीं पा पाए.
हालांकि ट्विंकल खन्ना ने ज्यादा फिल्में नहीं कीं लेकिन बतौर ऑथर और अक्षय से शादी तक ट्विंकल को बहन रिंकी खन्ना से ज्यादा शोहरत मिली.
आलिया इन दिनों कामयाबी के शिखर को छू रही हैं, वहीं दूसरी ओर बहन पूजा भट्ट आज के समय में कम ही नजर आती हैं.
आदित्य ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. वहीं उनके छोटे भाई आदित्य चोपड़ा की आज तक कोई भी सोलो फिल्म हिट नहीं हुई.
बेहतरीन एक्टर्स में से एक आमिर ने अपनी फिल्मों से खूब पॉपलैरिटी हासिल की है वहीं बात करें भाई फैज़ल की तो फैज़ल कुछ ही फिल्मों का हिस्सा रह पाए हैं.
मलाइका को भले ही अपनी फिल्मों के लिए नहीं लेकिन उनके आइटम सोन्ग ने उन्हें खूब पहचान दिलाई. जबकि अमृता को फिल्में करने के बावजूद भी पहचान नहीं मिली.
शिल्पा ने जहा कई हिट फिल्में की हैं. वहीं शमिता ने मल्टीस्टारर कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग रोल काम किया लेकिन उनकी एक्टिंग को कभी सराहना नहीं मिली
सैफ अली खान ने लोगों के बीच अच्छा नाम कमाया है, लेकिन उनकी बहन सोहा कई फिल्में करने के बावजूद भी वह मुकाम हासिल नहीं कर सकी जो सैफ ने हासिल किया है.
अक्षय को बॉलीवुड का 'हटके' एक्टर कहा जाता है. उन्हें कई हिट फिल्मों से शोहरत मिली लेकिन उनके बड़े भाई राहपल 'अर्थ' के बाद कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए