टीवी इंडस्ट्री के इन एक्टर्स ने की है विदेश में पढ़ाई

By Editorji News Desk
Published on | Dec 08, 2023

करण कुंद्रा (Karan Kundra)

'कितनी मोहब्बत हैं' से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले करण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. क्या आप जानते हैं उन्होंने USA के फ्लोरिडा से MBA किया है.

Image Credit: Instagram

राम कपूर (Ram Kapoor)

टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राम कपूर ने अमेरिका के एक स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की हैं. उन्होंने बाकी की डिग्री भारत में ही हासिल की.

Image Credit: Instagram

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)

एक्टर कुशाल टंडन ने एक्टिंग से पहले ग्वालियर के चर्चित सिंधियां स्कूल से स्कूल की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से डिग्री हासिल की

Image Credit: Instagram

ऋत्विक धनजानी (Ritwik Dhanjani)

शो 'पवित्र रिश्ता' से फेमस हुए ऋत्विक का नाम भी इस लिस्ट में है. कम ही लोगों को ये पता होगा कि उन्होंने इंग्लैंड के लन्दन कॉलेज से पढ़ाई पूरी की हैं.

Image Credit: Instagram

शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra)

'बनू मैं तेरी दुल्हन' टीवी सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर शरद मल्होत्रा ने न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया हैं.

Image Credit: Instagram

विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan)

शो 'कुबूल है' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले एक्टर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून से की है. इसके बाद उन्होंने लंदन के एक कॉले से लॉ की पढ़ाई की है.

Image Credit: Instagram

विवेक दहिया (Vivek Dahiya)

विवेक ने चंडीगढ़ से स्कूली पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लीसेस्टर में डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी में अन्तराष्ट्रीय बिजनेस मेनेजमेंट में MSC की थी.

Image Credit: Instagram