सोमवार सुबह, रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में रवीना टंडन के साथ शिल्पा शेट्टी और सोनाली बेंद्रे एक साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को 90s की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.
दरअसल ये तीनों एक्ट्रेस हाल ही में 'स्वदेस' फेम एक्ट्रेस गायत्री जोशी के नए घर के जश्न में शामिल हुईं थी. जहां तीनों ने इस पार्टी को खूब एन्जाॉय किया.
शिल्पा शेट्टी ने भी उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा '90 के दशक को वापस लाना. आपके नए घर के लिए @gayatrioberoi को बधाई.
रवीना ने कैप्शन में लिखा -'एक खूबसूरत घर, गर्मजोशी, प्यार, हंसी और पुरानी दोस्ती से भरा हुआ…प्यारी शाम के लिए धन्यवाद @gayatrioberoi'