इस वीकेंड लगेगा कॉमेडी-क्राइम का तड़का, देखें ये फिल्में और सीरीज

By Editorji News Desk
Published on | May 10, 2024

श्रीकांत

राजकुमार राव की फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जिसे लोगों की काफी सराहना मिल रही है.

Image Credit: imdb

मर्डर इन माहिम

राज आचार्य की ये सीरीज क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें आशुतोष राणा, विजय राज, मुख्य भूमिका में हैं.ये जियो सिनेमा पर 10 से स्ट्रीम हो गई है.

Image Credit: imdb

8 A.M. मेट्रो

राज रचाकोंडा के डायरेक्शन में बनी फिल्म '8 A.M. मेट्रो' OTT पर आ गई है. इस फिल्म का प्रीमियर 10 मई से ZEE5 पर हो रहा है.

Image Credit: imdb

अनदेखी 3

क्राइम सीरीज देखने के शौकीन हैं तो 'अनदेखी' का तीसरा सीजन आपकी कसौटी पर खरा उतरेगा. इस मर्डर मिस्ट्री का आनंद आप 10 मई से सोनी लिव पर ले सकते हैं.

Image Credit: imdb

मदर ऑफ द ब्राइड

ये एक हॉलीवुड फिल्म है. इसका निर्देशन मार्क वाटर्स ने किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

Image Credit: imdb

आवेशम

फहाद फासिल की यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 9 मई को OTT पर रिलीज हो चुकी है. एक्शन-कॉमेडी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Image Credit: imdb