सलमान को देखकर लोगों को लगता होगा की वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक्टर लग्जरी लाइफ से पूरी तरह से दूर है.
करोड़ों के मालिक होने के बावजूद सलमान ने अपने करियर में आजतक अपने लिए अलग से कोई आलीशान बंगला नहीं खरीदा वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहना पसंद करते हैं.
कपिल शर्मा के शो में सुपरस्टार ने इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने कभी गैलेक्सी अपार्टमेंट क्यों नहीं छोड़ा.
सलमान ने कहा था कि वह हमेशा से परिवार का साथ पाना और उनके साथ रहना चाहते हैं. इसलिए वह बड़ा घर खरीदकर पैसे नहीं खर्च करना चाहते.
बता दें कि सलमान की बहुत सारी यादें बांद्रा हाउस से जुड़ी है. उनके माता-पिता अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं जबकि सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.