Kalki 2898 AD फिल्म की म्यूजिक थीम ने इंटरनेट पर मचाई धूम

By Editorji News Desk
Published on | Feb 11, 2024

कल्कि के लिए एक्साइटेड फैंस

फिल्म 'कल्कि 2898-AD' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.इस फिल्म में प्रभास , अमिताभ बच्चन और दीपिका नजर आने वाली है.

Image Credit: IMDb

Your browser does not support HTML5 video.

सुनाई दी गूंज

वीडियो में देख सकते हैं वूफर के माध्यम से गूंजती बीट्स सुनाई दे रही है, जो बेहद दमदार है. संतोष नारायणन ने संगीत का निर्देशन किया है.

Video Credit: Twitter

नाग अश्विन ने किया शेयर

नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898- एडी का ये म्यूजिक वीडियो खूब ट्रेंड में है.वीडियो को निर्देशक नाग अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

Image Credit: Instagram

एक झलक के दीवाने हुए फैन

फिल्म के आने से पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म का माहौल बन गया है. इसके स्टार कास्ट से लेकर लुक और म्यूजिक से फैंस काफी खुश हैं.

Image Credit: IMDb

कब रिलीज होगा ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले सप्ताह में धूम मचाने आएगा.

Image Credit: IMDb

कब आएगी फिल्म

प्रभास ने जानकारी दी थी कि ये फिल्म 9 मई को वर्ल्डवाइजड रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.

Image Credit: IMDb