फिल्म 'कल्कि 2898-AD' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.इस फिल्म में प्रभास , अमिताभ बच्चन और दीपिका नजर आने वाली है.
Your browser does not support HTML5 video.
वीडियो में देख सकते हैं वूफर के माध्यम से गूंजती बीट्स सुनाई दे रही है, जो बेहद दमदार है. संतोष नारायणन ने संगीत का निर्देशन किया है.
नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898- एडी का ये म्यूजिक वीडियो खूब ट्रेंड में है.वीडियो को निर्देशक नाग अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
फिल्म के आने से पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म का माहौल बन गया है. इसके स्टार कास्ट से लेकर लुक और म्यूजिक से फैंस काफी खुश हैं.
फिल्म का ट्रेलर मार्च के अंत में या अप्रैल के पहले सप्ताह में धूम मचाने आएगा.
प्रभास ने जानकारी दी थी कि ये फिल्म 9 मई को वर्ल्डवाइजड रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.