Teachers' Day 2023: इन स्टार्स ने निभाया टीचर का किरदार

By Editorji News Desk
Published on | Sep 05, 2023

टीचर बन पर्दे पर छाए सितारे

शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन और रानी मुखर्जी तक कई स्टार्स ने पर्दे पर टीचर का किरदार बखूबी निभाया है. आइये एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर

सुष्मिता सेन 'मैं हूं ना'

फिल्म में सुष्मिता सेन ने एक टीचर के किरदार को जिस तरह से पर्दे पर उतारा उसने लोगों को दीवाना बना दिया. शाहरुख संग उनकी केमिस्ट्री भी पसंद की गई थी.

Image Credit: Imdb

शाहरुख खान 'मोहब्बतें'

'मोहब्बतें' में शाहरुख खान ने म्यूजिक टीचर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शाहरुख स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ-साथ प्यार का पाठ भी पढ़ाते दिखे थे.

Image Credit: Imdb

आमिर खान 'तारे जमीन पर'

फिल्म में आमिर ऐसे शिक्षक के रोल में नजर आए, जो बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारते हैं. आमिर के इस किरदार ने लोगों का दिल छू लिया था.

Image Credit: Imdb

जूही चावला 'चॉक एन डस्टर'

फिल्म में जूही और शबाना आजमी टीचर के रोल में थीं. शबाना को स्कूल से निकाल दिया जाता है. जिसेक बाद बाकी टीचर्स उनकी वापसी के लिए संघर्ष करती हैं.

Image Credit: Imdb

ऋतिक रोशन 'सुपर 30'

पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनका किरदार निभाया है. जो होनहार गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए काफी मेहनत करता है.

Image Credit: Imdb

रानी मुखर्जी 'हिचकी'

फिल्म में टीचर बनीं रानी अपनी काबिलियत से पिछड़े हुए बच्चों के अंदर पढ़ाई करके की उम्मीद जगाती हैं और उनके भविष्य को सुधारने का काम करती हैं.

Image Credit: Imdb

अमिताभ बच्चन 'ब्लैक'

इसमें अमिताभ बच्चन ने टीचर का रोल निभाया था. फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक अंधी और बहरी लड़की का किरदार निभाया था. जिसे अमिताभ बोलना सिखाते हैं.

Image Credit: ImdbIbrahim Ali Khan को