ऐसी थी स्मिता पाटिल की छोटी सी जिंदगी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

बचपन से एक्टिंग का शौक

स्मिता का जन्म 17 अक्टूबर 1955 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था.

Image Credit: Instagram

न्यूज़ रीडर थीं स्मिता

शायद ही स्मिता के फैंस यह जानते हो की फिल्मों में आने से पहले स्मिता दूरदर्शन की न्यूज़ रीडर थीं.

Image Credit: Instagram

21 की उम्र में नेशनल अवार्ड

स्मिता ने महज 21 साल की उम्र में फिल्म 'चक्र' और 'भूमिका' जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था.

Image Credit: Instagram

घर तोड़ने का आरोप

स्मिता पर घर तोड़ने का आरोप भी लगा था, जब वह शादीशुदा राज बब्बर को दिल दे बैठी थी. स्मिता को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Image Credit: Instagram

31 साल में निधन

31 साल की उम्र में डिलीवरी के दौरान स्मिता की तबियत बिगड़ गई और प्रतिक के जन्म के 15 दिन बाद उनका निधन हो गया.

Image Credit: Instagram