Singer Rashid Khan: राशिद खान के बेस्ट बॉलीवुड गाने

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

आओगे जब तुम (Jab We Met)

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शाहिद कपूर और करीना की फिल्म 'जब वी मेट' के'आओगे जब तुम' गाने का.इस सॉन्ग को आज भी लोग गुनगुनाते हैं

Image Credit: Instagram

भोर भयो ( Morning Walk)

अनुपम खेर और शर्मिला टैगोर स्टारर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई पर राशिद खान और श्रेया घोषाल का गाना 'भोर भयो'लोगों को काफी पसंद आया.

Image Credit: Instagram

अल्लाह हाय रहम (My Name Is Khan)

शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म के गाने 'अल्लाह हाय रहम' ने लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई कि लोग आज भी ये गाना लोगों की जुबान पर है.

Image Credit: Instagram

पूरे से जरा सा (Mausam)

सोनम कपूर और शाहिद की फिल्म 'मौसम' के इस खूबसूरत गाने को राशिद खान ने अपनी आवाज से और भी मधुर बना दिया. लोगों को ये गाना काफी पसंद आया था.

Image Credit: Instagram

ऐ री माई रे (Dassehra)

नील नितिन मुकेश की 'दशहरा' के गाने 'ऐरी माई रे' के बोल राजेश मंथन ने लिखे थे. जिसे राशिद खान की आवाज और विजय वर्मा के म्यूजिक ने लाजवाब बना दिया.

Image Credit: Instagram

इन फिल्मों में दिया संगीत

इसके अलावा उन्होंने 'तू बन जा गली बनारस की' (शादी में जरूर आना) और 'दीवाना कर रहा है' (राज 3) जैसे गानों को संगीत भी दिया था.

Image Credit: Instagram