सिद्धार्थ सूर्यनारायण आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को उनके बर्थडे पर बधाई दे रहे हैं.
एक्टर के बर्थडे पर फैंस को खास तोहफा मिला है. कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' से मेकर्स ने सिद्धार्थ का फर्स्टलुक पोस्टर शेयर किया है.
पोस्टर में वो ब्राउन टी-शर्ट और चेक की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ चित्रा वरधनरंजन का किरदार निभाते नजर आएंगे.
फिल्म 'इंडियन 2' 1996 में आई फिल्म 'हिंदुस्तानी' का ही सीक्वल है. 28 साल बाद शंकर फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं
साउथ निर्देशक एस. शंकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म 'इ़ंडियन 2' जून 2024 में रिलीज हो सकती है.
फिल्म में कमल हासन एक सेनापति का किरदार निभाएंगे. वहीं काजल अग्रवाल लीड रोल में जबकि रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी भी अहम रोल में होंगी.