69वे नेशनल फिल्म अवॉर्ड में श्रेया घोषाल को 'इराविन निज़ल' के गाने 'मायावा छयावा' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.
प्लेबैक सिंगिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली श्रेया उन चुनिंदा सिंगर्स में से एक हैं जिन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
श्रेया को सिर्फ 18 साल की उम्र में ही उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया था. ये अवॉर्ड साल 2002 में आई फिल्म 'देवदास' के गाने 'बैरी पिया' लिए मिला था.
'बैरी पिया' के बाद श्रेया ने 2005 में फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इस बार उन्हें फिल्म 'पहेली' के गाने 'धीरे जलना' के लिए यह पुरस्कार मिला.
'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाय' ने श्रेया को उनका अगला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. इस गाने के लिए 2007 में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
2010 में श्रेया ने बंगाली फिल्म 'अंतहीन' के गाने 'फेरारी मन' के लिए और इसी साल मराठी फिल्म 'जोगवा' के 'जीव रंगाला' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था