Shreya Ghoshal पांच बार बनी नेशनल अवॉर्ड विनर

By Editorji News Desk
Published on | Oct 17, 2023

बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड

69वे नेशनल फिल्म अवॉर्ड में श्रेया घोषाल को 'इराविन निज़ल' के गाने 'मायावा छयावा' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.

Image Credit: shreyaghoshal

5 बार मिला नेशनल अवॉर्ड

प्लेबैक सिंगिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली श्रेया उन चुनिंदा सिंगर्स में से एक हैं जिन्हें एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

Image Credit: shreyaghoshal

कम उम्र में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

श्रेया को सिर्फ 18 साल की उम्र में ही उनका पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया था. ये अवॉर्ड साल 2002 में आई फिल्म 'देवदास' के गाने 'बैरी पिया' लिए मिला था.

Image Credit: shreyaghoshal

'धीरे जलना' के लिए मिला दूसरा अवॉर्ड

'बैरी पिया' के बाद श्रेया ने 2005 में फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इस बार उन्हें फिल्म 'पहेली' के गाने 'धीरे जलना' के लिए यह पुरस्कार मिला.

Image Credit: shreyaghoshal

2007 में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

'जब वी मेट' के गाने 'ये इश्क हाय' ने श्रेया को उनका अगला राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. इस गाने के लिए 2007 में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.

Image Credit: shreyaghoshal

एक साल में जीते 2 अवॉर्ड

2010 में श्रेया ने बंगाली फिल्म 'अंतहीन' के गाने 'फेरारी मन' के लिए और इसी साल मराठी फिल्म 'जोगवा' के 'जीव रंगाला' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था

Image Credit: shreyaghoshal