वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में प्यार में डूबा हर आशिक अपने पार्टनर को कुछ ना कुछ गिफ्ट देने के बारे में सोचता है
अब जहां वैलेंटाइन और रोमांस की बात होती है वहां बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक एक्टर कहे जाने वाले शाहरुख खान की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है भला.
क्या आप जानते हैं कि रोमांस किंग शाहरुख खान ने अपने पहले वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार गौरी खान को क्या गिफ्ट दिया था?
शाहरुख खान से एक बार ट्विटर पर Ask SRK सेशन में एक फैन ने पूछा था, वैलेंटाइन पर आपका गौरी मैम को पहला गिफ्ट क्या था?
इस पर शाहरुख ने जवाब दिया था, अगर मुझे ठीक से याद है तो 34 साल हो गए हैं, तब मैंने पिंक कलर के एक जोड़ी प्लास्टिक के इयररिंग्स दिये थे.
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी. अब उनके 3 बच्चे, सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान हैं.