भाई शीजान खान की वजह से टूटी शफक नाज की शादी?

By Editorji News Desk
Published on | Sep 12, 2023

ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी

शफक ने कहा -लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं जबकि हमारा ब्रेकअप नहीं हुआ है.

Image Credit: INSTAGRAM

लव मैरिज पर है परिवार को समस्या

एक्ट्रेस ने काह - लव मैरिज को लेकर दो परिवार में मतभेद हो जाते हैं है.बाकी सब थी है. मैं अभी जीशान को डेट कर रही हूं.

Image Credit: INSTAGRAM

पोस्टपोन हो गई है शादी

शफक का कहना है कि इस साल शादी होगी इसका पात नहीं लेकिन गलतफहमियों के कारण शादी पोस्टपोन हो गई है.

Image Credit: INSTAGRAM

भाई शीजान की वजह से टूटी शादी

शफक कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरे भाई की गिरफ्तारी मे मेरे बॉयफ्रेंड की फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया था.

Image Credit: INSTAGRAM

नहीं छोड़ेंगी अपने प्यार का साथ

शफक ने कहा मैं कभी उस इंसान का साथ नहीं छोडूंगी जो बुरे वक़्त में मेरे साथ खड़ा रहा.

Image Credit: INSTAGRAM