किरण राव 13 साल बाद कोई फिल्म आ रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' जल्द ही रिलीज होगी.इसमें नए-नए चेहरे नजर आएंगे.
वह बतौर डायरेक्टर कमबैक कर रही हैं, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं.
हाल ही में दिए एक इंटव्यू में किरण राव ने खुलासा किया कि उनके पूर्व पति आमिर खान ने रवि किशन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था.
रवि किशन ऑडिशन टेप को देखने के बाद, किरण को लगा कि रवि इस रोल में आमिर से आगे निकल गए हैं. वह उनके पूर्व पति से बेहतर हैं.
आमिर ने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रवि इस रोल में जान फूंकते नजर आएं.
किरण ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं क्योंकि इसके सपोर्ट में आमिर खान भी थे. उन्होंने भी माना कि गांव का चेहरों का होना जरूरी है.
किरण ने बताया कि इस बात का सपोर्ट किया कि आमिर को रोल में ढालना पड़ता उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की नौबत आ जाती.लेकिन रवि के केस में नहीं.