Kiran Rao की फिल्म के लिए Aamir Khan ने दिया था ऑडिशन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 04, 2024

'लापता लेडीज'

किरण राव 13 साल बाद कोई फिल्म आ रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' जल्द ही रिलीज होगी.इसमें नए-नए चेहरे नजर आएंगे.

Image Credit: Instagram

डायरेक्टर कमबैक

वह बतौर डायरेक्टर कमबैक कर रही हैं, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं.

Image Credit: Instagram

आमिर ने दिया ऑडिशन

हाल ही में दिए एक इंटव्यू में किरण राव ने खुलासा किया कि उनके पूर्व पति आमिर खान ने रवि किशन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था.

Image Credit: Instagram

रवि निकल गए आगे

रवि किशन ऑडिशन टेप को देखने के बाद, किरण को लगा कि रवि इस रोल में आमिर से आगे निकल गए हैं. वह उनके पूर्व पति से बेहतर हैं.

Image Credit: Instagram

क्या था रोल?

आमिर ने इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रवि इस रोल में जान फूंकते नजर आएं.

Image Credit: Instagram

आमिर की तारीफ की

किरण ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं क्योंकि इसके सपोर्ट में आमिर खान भी थे. उन्होंने भी माना कि गांव का चेहरों का होना जरूरी है.

Image Credit: Instagram

आमिर ने किया सपोर्ट

किरण ने बताया कि इस बात का सपोर्ट किया कि आमिर को रोल में ढालना पड़ता उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की नौबत आ जाती.लेकिन रवि के केस में नहीं.

Image Credit: Instagram