सारा अली खान ने दिया भाई इब्राहिम अली खान के साथ रॉयल पोज़

By Editorji News Desk
Published on | Sep 20, 2023

बॉलीवुड के सबसे फेवरिट भाई-बहन

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा भाई-बहन की जोड़ियों में से एक हैं.

Image Credit: INSTAGRAM

शेयर की इंस्टा पर तस्वीर

19 सितंबर 2023 को सारा ने अपने इंस्टा हैंडल पर भाई इब्राहिम अली खान के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं.

Image Credit: INSTAGRAM

दोनों बच्चे हुए हमशक्ल

तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने बड़ा ही फनी कैप्शन लिखा - एक था राजा एक थी रानी दोनों के हुए हमशक्ल बच्चे, बस यही ख़त्म कहानी.

Image Credit: INSTAGRAM

सारा के घर आए बप्पा

इस गणेश चतुर्थी के मौके पर सारा ने भी अपने घर पर बप्पा विराजमान किए हैं.

Image Credit: INSTAGRAM

बप्पा के साथ सारा

शेयर की तस्वीर में सारा गणपति जी के साथ नजर आ रही हैं.

Image Credit: INSTAGRAMRead More