बाबा के बर्थडे पर फैंस उनके घर की आउटर बाउंड्री की ग्रिल में चढ़ चढ़ कर झांकते हुए देखे गए. एक्टर ने सफेद कुर्ता-पायजामा में फैंस का दिल जीत लिया.
संजय दत्त को जैसे ही फैंस ने देखा उनसे हाथ मिलाने के लिए बाउंड्री पर चढ़ गए और हाथ देने लगे. फिर संजू बाबा ने भी फैंस से हाथ मिलाया.
संजय दत्त को फैन ने उन्हें ग्रिल के ऊपर से गुलदस्ता भेंट में दिया. जिसके बाद एक्टर ने अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहा.
बाबा ने फैंस के एक्साइटमेंट पर खुशी जताई. एक्टर ने अपने कूल और देसी लुक से फैंस को खुश कर दिया. वहीं संजू बाबा ने देसी लुक में पोज भी दिए.
संजय दत्त अपने स्पेशल डे पर काफी हैंडसम लग रहे थे. संजय दत्त फिल्म लियो, जवान और घुड़चढ़ी में नजर आने वाले हैं.