बर्थडे पर फैंसे से मिले संजय दत्त

By Editorji News Desk
Published on | Jul 30, 2023

संजय दत्त का दिखा देसी लुक

बाबा के बर्थडे पर फैंस उनके घर की आउटर बाउंड्री की ग्रिल में चढ़ चढ़ कर झांकते हुए देखे गए. एक्टर ने सफेद कुर्ता-पायजामा में फैंस का दिल जीत लिया.

Image Credit: Instagram

फैंस से मिले संजय

संजय दत्त को जैसे ही फैंस ने देखा उनसे हाथ मिलाने के लिए बाउंड्री पर चढ़ गए और हाथ देने लगे. फिर संजू बाबा ने भी फैंस से हाथ मिलाया.

Image Credit: Instagram

बर्थडे विशेज के लिए फैंस को कहा-धन्यवाद

संजय दत्त को फैन ने उन्हें ग्रिल के ऊपर से गुलदस्ता भेंट में दिया. जिसके बाद एक्टर ने अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहा.

Image Credit: Instagram

बाबा ने दिए पोज

बाबा ने फैंस के एक्साइटमेंट पर खुशी जताई. एक्टर ने अपने कूल और देसी लुक से फैंस को खुश कर दिया. वहीं संजू बाबा ने देसी लुक में पोज भी दिए.

Image Credit: Instagram

64 साल में भी फिट दिखे संजू बाबा

संजय दत्त अपने स्पेशल डे पर काफी हैंडसम लग रहे थे. संजय दत्त फिल्म लियो, जवान और घुड़चढ़ी में नजर आने वाले हैं.

Image Credit: InstagramHuma Qureshi के बारे