सलमान खान के जीजा यानी बहन अर्पिता के पति आयुष से संबंधित एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है.
जब हादसा हुआ तो कार, आयुष का ड्राइवर चला रहा था, जोकि हादसे में थोड़ा घायल हो गया. लेकिन वह हादसे में बाल-बाल बचा.
राहत की बात ये रही कि कार में आयुष मौजूद नही थे, वरना वह हादसे का शिकार हो सकते थे. हादसा जिम खाने के पास हुआ है
आयुष के कार की जिस कार से टक्कर हुई वह शख्स नशे में धुत था. नशे के कारण ही उसने आयुष की कार को टक्कर मार दी.
हादसे में 2 करोड़ की लग्जरी कार का थोड़ा नुकसान हुआ है. नशे में कार चला कहे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.