Salman Khan के जीजा Aayush की कार हुई सड़क हादसे का शिकार

By Editorji News Desk
Published on | Dec 17, 2023

सलमान खान के जीजा हैं आयुष

सलमान खान के जीजा यानी बहन अर्पिता के पति आयुष से संबंधित एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है.

Image Credit: Instagram

ड्राइवर को लगी चोट

जब हादसा हुआ तो कार, आयुष का ड्राइवर चला रहा था, जोकि हादसे में थोड़ा घायल हो गया. लेकिन वह हादसे में बाल-बाल बचा.

Image Credit: Instagram

कार में नहीं थे आयुष

राहत की बात ये रही कि कार में आयुष मौजूद नही थे, वरना वह हादसे का शिकार हो सकते थे. हादसा जिम खाने के पास हुआ है

Image Credit: Instagram

नशे में धुत था आरोपी

आयुष के कार की जिस कार से टक्कर हुई वह शख्स नशे में धुत था. नशे के कारण ही उसने आयुष की कार को टक्कर मार दी.

Image Credit: Instagram

पकड़ा गया आरोपी

हादसे में 2 करोड़ की लग्जरी कार का थोड़ा नुकसान हुआ है. नशे में कार चला कहे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Image Credit: Instagram