सलमान खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं.
सलमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही अगली फिल्म में नजर आएंगे जिसका नाम 'द बुल' है.
फिल्म का महूरत शॉट 29 दिसंबर को मुंबई में शुरू किया गया था. सुपरस्टार सलमान खान 'द बुल' के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं.
इस फिल्म में भी सलमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए वे फिजिकली काफी तैयारियां कर रहे हैं. सलमान पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सलमान ब्रिगेडियर फारूक बुलसारा की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व किया था.