रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के किंग माने जाते हैं. उन्होंने 'सिंघम', 'सिम्बा' और सूर्यवंशी जैसी पुलिस की बहादुरी पर फिल्में बनाई हैं.
रोहित शेट्टी पर अपनी फिल्मों के जरिए पुलिस की बर्बरता और एनकाउंटर का महिमामंडन करने का आरोप लगाया गया है. डायरेक्टर ने इस आरोप पर सफाई दी है.
'कोई आप पर गोली चला रहा है, तो आप उसका स्वागत नहीं करेंगे ना? समाज में डर पैदा करना जरूरी है. यह कहने के लिए मुझे ट्रोल किया जाता है तो कोई बात नहीं'
रोहित ने बताया कि वह उन पुलिसकर्मियों को जानता है जिन्हें मुंबई में 26/11 के हमले को देखने के बाद मनोवैज्ञानिक परामर्श से गुजरना पड़ा था.
रोहित अपकमिंग वेब सीरीज 'द इंडियन पुलिस फोर्स' से OTT पर डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा , शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय हैं.