एक्टर ऋतुराज सिंह का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. वह 59 साल के थे.
ऋतुराज सिंह फिल्मों के साथ-साथ टीवी में काम किया.उन्होंने साल 1993 में आए शो 'बनेगी अपनी बात' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
फिल्मों और टीवी के अलावा ऋतुराज ने कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. आइये आपको उनकी 5 बेस्ट वेब शोज के बारे में बताते हैं.
ऋतुराज ने वेब सीरीज 'अभय' से OTT डेब्यू किया. रियल घटना पर आधारित इस सीरीज में उन्होंने कुलदीप धींगरा का किरदार निभाया.
क्राइम थ्रिलर 'क्रिमिनल जस्टिस' के पहले सीजन में उन्होंने डॉक्टर सुशील भंडारकर का किरदार निभाया. सीरीज में विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार थे
उन्होंने 'बंदीश बैंडित' में अहम रोल निभाया. इस सीरीज में उन्होंने लीड एक्ट्रेस के पिता हर्षवर्धन शर्मा का किरदार निभाया.
ऋतुराज सिंह ने 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन में राधिका आप्टे के पिता का किरदार निभाया. यह भी रोमांटिक ड्रामा था. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया.
इसके अलावा, इस साल जनवरी में रिलीज हुई रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की पहली सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी अहम किरदार में दिखें.