ऋतुराज सिंह OTT पर दिखा चुके हैं एक्टिंग का जलवा, इन सीरीज में आए नजर

By Editorji News Desk
Published on | Feb 20, 2024

ऋतुराज सिंह का हुआ निधन

एक्टर ऋतुराज सिंह का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. वह 59 साल के थे.

Image Credit: Instagram

1993 में टीवी से किया डेब्यू

ऋतुराज सिंह फिल्मों के साथ-साथ टीवी में काम किया.उन्होंने साल 1993 में आए शो 'बनेगी अपनी बात' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

Image Credit: Instagram

वेब सीरीज में भी की एक्टिंग

फिल्मों और टीवी के अलावा ऋतुराज ने कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. आइये आपको उनकी 5 बेस्ट वेब शोज के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Instagram

'अभय' से किया डेब्यू

ऋतुराज ने वेब सीरीज 'अभय' से OTT डेब्यू किया. रियल घटना पर आधारित इस सीरीज में उन्होंने कुलदीप धींगरा का किरदार निभाया.

Image Credit: Instagram

'क्रिमिनल जस्टिस'

क्राइम थ्रिलर 'क्रिमिनल जस्टिस' के पहले सीजन में उन्होंने डॉक्टर सुशील भंडारकर का किरदार निभाया. सीरीज में विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार थे

Image Credit: imdb

'बंदीश बैंडित'

उन्होंने 'बंदीश बैंडित' में अहम रोल निभाया. इस सीरीज में उन्होंने लीड एक्ट्रेस के पिता हर्षवर्धन शर्मा का किरदार निभाया.

Image Credit: Instagram

'मेड इन हेवन 2'

ऋतुराज सिंह ने 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन में राधिका आप्टे के पिता का किरदार निभाया. यह भी रोमांटिक ड्रामा था. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया.

Image Credit: imdb

'इंडियन पुलिस फोर्स'

इसके अलावा, इस साल जनवरी में रिलीज हुई रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की पहली सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी अहम किरदार में दिखें.

Image Credit: imdb