Rishi Kapoor Birth Anniversary: ऋषि के जबरदस्त किरदार

By Editorji News Desk
Published on | Sep 04, 2023

डी डे

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'डी डे' ऋषि कपूर ने गैंगस्टर का रोल निभाया था. इस रोल में देख इस फिल्म के निर्देशक निखिल आडवानी थे.

Image Credit: IMDb

अग्निपथ

ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' साल 2012 में रिलीज हुई थी. ऋषि ने रऊफ लाला का रोल निभाया था.

Image Credit: IMDb

102 नॉट आउट

फिल्म '102 नॉट आउट' में अमिताभ और ऋषि कपूर साथ में नजर आए थे. लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.

Image Credit: IMDb

मुल्क

फिल्म 'मुल्क' 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि ने मुराद अली मोहम्मद का रोल प्ले किया था.

Image Credit: IMDb

लव आजकल

'लव आजकल' फिल्म में ऋषि कपूर ने लंदन में रहने वाले एक सिख होटल व्यवसायी वीर सिंह पनेसर की भूमिका निभाई है.

Image Credit: IMDbRead More