Releases October: अक्षय से टाइगर तक की फिल्में देंगी दस्तक

By Editorji News Desk
Published on | Oct 05, 2023

मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू

अक्षय-परिणीति स्टारर ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय, जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में हैं. ये 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: Imdb

'थैंक यू फॉर कमिंग'

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली, कुशा और शिबानी स्टारर इस कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर करण बुलानी हैं. ये फिल्म भी थियेटर में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Image Credit: Imdb

धक धक

फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक, दीया मिर्जा और संजना सांघी की ये फिल्म चार सहासी महिलाओं की रोड ट्रिप पर आधारित है. जो 13 अक्टूबर को थियेटर में दस्तक देगी

Image Credit: Imdb

गणपत

अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म एक्शन ड्रामा है. ये फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Image Credit: Imdb

यारियां 2

यह रोमांटिक ड्रामा यारियां का सीक्वल है और फेमस मलयालम फिल्म 'बैंगलोर डेज़ 'का रीमेक भी है. जो 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: Imdb

खुफिया

तब्बू,अली फजल स्टारर विशाल भारद्वाज की 'खुफिया' 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म जासूसी उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर बेस्ड है

Image Credit: ImdbMahira Khan ने शेयर