साउथ सुपर स्टार राम चरण ने होली के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है. एक्टर ने आज यानी 25 मार्च को अपनी नई फिल्म का ऐलान किया.
फिल्म को निर्देश सुकुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. फिलहाल सुकुमार अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2 को पूरा करने में बिजी है.
राम चरण ने सुकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'फिर एकजुट हुई ताकत'
इसका संगीत भी 'पुष्पा' के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ DSP देंगे.यह फिल्म 2025 के अंत में दर्शकों के बीच आएगी.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सुकुमार और राम चरण एक साथ काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'रंगास्थलम' में काम किया था.