RC 17: Ram Charan ने होली पर फैंस को दिया तोहफा, नई फिल्म का किया एलान

By Editorji News Desk
Published on | Mar 25, 2024

नई फिल्म का किया ऐलान

साउथ सुपर स्टार राम चरण ने होली के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है. एक्टर ने आज यानी 25 मार्च को अपनी नई फिल्म का ऐलान किया.

Image Credit: Instagram

सुकुमार करेंगे डायरेक्ट

फिल्म को निर्देश सुकुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. फिलहाल सुकुमार अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म पुष्पा 2 को पूरा करने में बिजी है.

Image Credit: Instagram

राम चरण ने शेयर की फोटो

राम चरण ने सुकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'फिर एकजुट हुई ताकत'

Image Credit: Instagram

DSP देंगे फिल्म का म्यूजिक

इसका संगीत भी 'पुष्पा' के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ DSP देंगे.यह फिल्म 2025 के अंत में दर्शकों के बीच आएगी.

Image Credit: Instagram

पहले भी कर चुके हैं काम

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुकुमार और राम चरण एक साथ काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'रंगास्थलम' में काम किया था.

Image Credit: Instagram