रवीना टंडन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है.हाल ही में उन्होंने HT के साथ कई खुलासे किए हैं.
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी फिल्म को लेकर आज भी नर्वस हो जाती हैं. ऐसे में राशा उनको संभालती हैं.
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह अपनी 18 साल की बेटी राशा से बहुत कुछ सीख रही हैं.
रवीना ने बताया कि वह अपनी हर फिल्म या वेब सीरीज के रिलीज से पहले बहुत घबरा जाती है, फिर टेंशन लेने पर राशा लेक्चर देती है.
रवीना ने आगे कहा कि वह मुझे डांट लगाती है तो पति कहते हैं कि राशा 18 की हो या 81 की.
18 साल की राशा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और एक्टिव है. वह भी फिल्म की दुनिया में कदम रखने को तैयार है.