Ravina Tondon इस बात के लिए बेटी Rasha से खाती हैं डांट

By Editorji News Desk
Published on | Feb 11, 2024

रवीना इन दिनों सुर्खियों में

रवीना टंडन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है.हाल ही में उन्होंने HT के साथ कई खुलासे किए हैं.

Image Credit: Instagram

बेटी संभालती है रवीना को

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी फिल्म को लेकर आज भी नर्वस हो जाती हैं. ऐसे में राशा उनको संभालती हैं.

Image Credit: Instagram

बेटी से बहुत कुछ सीखती हूं

एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह अपनी 18 साल की बेटी राशा से बहुत कुछ सीख रही हैं.

Image Credit: Instagram

राशा देती है लेक्चर

रवीना ने बताया कि वह अपनी हर फिल्म या वेब सीरीज के रिलीज से पहले बहुत घबरा जाती है, फिर टेंशन लेने पर राशा लेक्चर देती है.

Image Credit: Instagram

'18 की हो या 81 की'

रवीना ने आगे कहा कि वह मुझे डांट लगाती है तो पति कहते हैं कि राशा 18 की हो या 81 की.

Image Credit: Instagram

राशा है मां की टक्कर में

18 साल की राशा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और एक्टिव है. वह भी फिल्म की दुनिया में कदम रखने को तैयार है.

Image Credit: Instagram